Ads (728x90)

सिंघिया : फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 22 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज को करने को लेकर निगरानी विभाग के पुलिस अधीक्षक ने एसपी के अनुमोदन पर संबंधित थाने को पत्र लिखा है।

बताते चलें कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार निगरानी विभाग नए शिक्षक नियोजन की जांच चल रही है । जांच के क्रम में सिंघिया थाना के तीन लोग नाम जद है जिसमें प्राथमिक विद्यालय दहर गछिया सिंघिया प्रखंड के कुमार जयंत ,प्राथमिक विद्यालय न्योरी सिंधिया की आरती कुमारी, प्राथमिक विद्यालय गोरियारी  सिंधिया के मदन ठाकुर आदि लोगों का नाम जद है। जांच के दौरान पाया गया कि इन शिक्षकों का प्रशिक्षण एवं अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी है इसको लेकर जांच कर रहे निगरानी विभाग के SP के अनुमोदन के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए थाना पभेजाहै.

Post a Comment

Blogger