Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।मुंबई नासिक महामार्ग बाईपास स्थित राजनोली नाका के पास टाटा आमंत्रण के सामने ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले 2 पुलिस कर्मचारियों से ऑटो रिक्शा वाले ने गाली गलौज कर मारपीट की पुलिस वालों की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने रिक्शा चालक अमीर शब्बीर मेमन 27 को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मचारी दीपक रमेश सोनवणे व एस आर चौहान अपने निजामपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश यादव को लेने के लिए राजनोली बाईपास नाका से जा रहे थे। उसी समय सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने मोड़ पर भारी ट्रैफिक जाम हो गई थी। जिसे दोनों पुलिस कर्मचारी ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे थे। उसी समय कल्याण निवासी रिक्शा चालक अमीर शब्बीर मेमन, 27 उलटी दिशा से रिक्शा लेकर आ रहा था ।जिससे ट्रैफिक और जाम होने का अंदेशा पुलिस देख कर पुलिस कर्मचारी दीपक सोनावणे व एस आर चौहान ने रिक्शा चालक से सीधी दिशा में रिक्शा ले जाने के लिए कहा। सूत्रों के अनुसार इसी बात से नाराज होकर रिक्शा चालक ने रास्ते में रिक्शा रोक कर पुलिस कर्मचारियों से भिड़ गया और गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की व मारपीट की।उक्त मारपीट के प्रकरण में दोनों पुलिस कर्मचारियों ने रिक्शा चालक अमीर मेमन के विरुद्ध कोंनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कराने के बाद रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सचिन शिंदे कर रहे हैं

Post a Comment

Blogger