Ads (728x90)


भिवंडी। एम हुसेन ।यूथ कांग्रेस के चुनाव के लिए समीक्षा बैठक दिल्ली से आए डीआरओ गंभीर सिंह के नेतृत्व में व भिवंडी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शोएब गुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जहां सर्व प्रथम डीआरओ गंभीर सिंह का भिवंडी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । उक्त अवसर पर जानकारी देते हुए गंभीर सिंह ने बताया कि आगामी माह सितम्बर के पहले सप्ताह में यूथ का चुनाव देश भर में होने वाला है । जिसके लिए फार्म भरने की तिथि 11 जून से शुरू है जिसकी अंतिम तिथि 9 जुलाई है तथा अॉन लाइन फार्म भरने की तिथि 11 जुलाई है। स्कूटनी के बाद सूची  तैयार की जाएगी, जिसका नाम सूची में शामिल होगा उसी को मतदान करने का अधिकार होगा तथा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 27 वर्ष से ऊपर वाले ही लड सकते हैं और एक व्यक्ति केवल दो बार ही प्रदेश अध्यक्ष रह सकते हैं। इसी प्रकार महाराष्ट्र प्रदेश में अहमद नगर, अमरावती, औरंगाबाद, धुले, कोल्हापुर, पिंपरी चिंचवड यह छह जिले आरक्षित हैं । उक्त अवसर पर भिवंड़ी जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे यूथ कांग्रेस पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी के समान हैं और और देश के भविष्य हैं।इसी प्रकार सभी यूथ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पूरी सक्रियता के साथ भाग लेकर अधिक से अधिक यूथ कांग्रेस को शक्तिशाली बनाते हुए हमारे लाडले नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें।वहीं भिवंडी कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यूथ कांग्रेस जितनी मजबूत होगी उतनी ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मजबूत होगी जिसका परिणाम पूर्व में संपन्न हुए भिवंडी महानगर पालिका चुनाव है, जिसमें 90 सदस्यों वाली महानगरपालिका में कांग्रेस के 47 नगरसेवक विजयी हुए हैं यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव पप्पू राका,महिला अध्यक्षा रेहाना अंसारी,गटनेता हलीम अंसारी, नगरसेवक मिर्जा जाकिर बैग, इकबाल सिद्दीकी, अशरफ खान मुन्ना, हर्षदा म्हात्रे, अराफात खान, जावेद खान,आसिफ खान, राहुल छगन पाटिल, सचिन पाटिल, अकील शेख आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger