Ads (728x90)

गंगेव बाजार की खोदी जा रही सड़क के कारण उड़ रही धुल से लोग
परेशान,ठेकेदार के प्रति लोगो में भरी आक्रोश !
राष्ट्रीय राजमार्ग 27 की हालत बद से बदतर हो गई है। सड़क पर जगह
जगह बने जानलेवा गड्ढों की वजह से सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है
वाहनों की दुर्घटनाओं से जानमाल का नुकसान हो रहा है। फिर भी इस सड़क पर
ठेकेदार जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नही कर रहा है। अब गंगेव के बाजार
में  गड्ढों में गिट्टी की चूरी, को दल दिया गया है इससे दो पहिया वाहन
स्लिप होकर गिर रहे हैं। साथ बड़े चार पहिया वाहन निकलने से धूल के गुबार
उठ रहे हैं। सड़क पर पीछे चलने वाले वाहन के चालक को धूल की वजह से कुछ
दिखाई नहीं देता मोटरसाइकल चालकों के और भी बुरेहाल हैं। आंखो में धूल भर
जाने से भारी परेशानी होती है।


ठेकेदार द्वारा जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नही कर रहा है कि धूल की वजह
से दुकानदारों को खांसी आंखों में जलन होती है। साथ ही दुकान का सारा
सामान गंदा हो रहा है। सड़क पर इसी तरह धूल उड़ती रही तो सड़क किनारे के
सभी दुकान वाले बीमार हो जाएंगे। लंबे समय से हाईवे के फोर लेन निर्माण
की बात सुन रहे हैं, लेकिन निर्माण तो हो रहा लेकिन कछुआ गति लस कार्य
किया जा रहा है। खाली जनता के सामने ही बड़े बड़े आश्वासन देते हैं। यदि
शीघ्र ही सड़क सुधार व निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो क्षेत्र की अति
सहनशील जनता भी अब आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।

Post a Comment

Blogger