Ads (728x90)

मुख्यालय पर विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के निर्देशन में। आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीएलबी नसीम अंसारी ने प्रजनन  एवं स्वास्थ्य के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गर्भरोधक के उपाय को अपनाया जाए ताकि जनसंख्या में स्थिरता आए एवं मां और बच्चे भी सुरक्षित और स्वस्थ रहें। महिलाओं को गर्भधारण के बारे में फैसला करने का अधिकार है।  वह इस मामले में निर्णय ले सकती हैं। इसी क्रम में हकीम अंसारी ने प्रजनन एवं स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या की अपराधिक प्रथा पर भी हम सबको मिलकर समाज में जागरूकता फैलाने होगी। प्रजनन एवं स्वास्थ्य के अधिकारों पर महिलाओं को जागरुक होना होगा। इस शिविर में रीना देवी, शकुंतला, राकेश गिरी, शमीम अंसारी, डॉक्टर अच्छेलाल, श्रीमती, मिथलेश, आरती आदि लोग उपस्थित रहे।  

Post a Comment

Blogger