भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के ग्रामीण क्षेत्रों में गोदाम पट्टा क्षेत्र स्थित वल गांव के प्रेरणा कांप्लेक्स में देव इलेक्ट्रॉनिक गोदाम के पीछे की दीवार तोड़कर अज्ञात चोर भीतर प्रवेश कर 70 हजार रुपए इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी की है। इस चोरी की घटना की शिकायत गोदाम के मैनेजर प्रकाश पंजवानी ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात चोरों ने गोदाम की पिछली दीवार को तोड़कर सुबह के समय भीतर प्रवेश किया और रखे हुए इलेक्ट्रिक सामान एंपलीफायर, माइक, स्पीकर, डीजे, मिक्सर, सीडी प्लेयर जैसे 70 हजार कीमत के इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर फरार हो गए हैं । मैनेजर की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक जीबी गणेश कर कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook