Ads (728x90)

गौरी देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी छात्र नेताओं की गुंडागर्दी नजर आयी युवा सेना द्वारा महाविद्यालय में छात्राओं को प्रवेश सम्बन्धित कोई परेशानी ना हो इसलिए हैल्प डेस्क लगाई गयी थी दूसरी ओर एबीवीपी सीट बढ़ाने की मांग को लेकर गेट बंद कर प्रदर्शन कर रही थी कुछ छात्राएं हैल्प डेस्क पर आ जा रही थी जिसमे एबीवीपी को परेशानी हुई जिसके कारण एबीवीपी ने युवा सेना की हेल्प डेस्क को हटा दिया इस पर विवाद हो गया घटना के वक्त पुलिस भी मौजूद रही लेकिन एबीवीपी ने पुलिस के समाने ही डेस्क हटा दी युवा सेना ने आरोप लगाया की एबीवीपी भाजपा सरकार के इशारे पर नाचने वाली है एबीवीपी अब छात्र हितों की आवाज की बजाए खुलेआम गुंडागर्दी पर उतरी है युवा सेना ने कहा कि  एबीवीपी की छात्रसंघ अध्यक्ष लता भोजवानी व इस गिनोहनी हरकत में शामिल सभी छात्राये युवा सेना से तुरन्त प्रभाव से माफी मांगे अन्यथा युवा सेना आंदोलन करेगी  इधर युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि  पूर्व में भी कॉलेज प्रशाशन से छात्राओ की कॉलेज में छात्र नेताओं के आवागमन पर नाराजगी जताई  थी एवम रोक की मांग की लेकिन कॉलेज प्रशाशन एबीवीपी के दबाव में आकर प्रतिबंद लगाने में असफल रहा है

इनका कहना

युवा सेना ने कल प्रदर्शन किया था जब हम ने कुछ नही कहा आज जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तो युवा सेना गेट खुलवाने की कोशिश कर रही थी एबीवीपी छात्रहित के लिए ही प्रदर्शन कर रही थी दूसरी और युवा सेना ने जो हेल्प डेस्क लगा रखी थी उसकी कॉलेज प्रशासन से अनुमति नही ली थी और जो युवा सेना के हेल्प डेस्क पर बैठे तो वो महाविद्यालय की नियमित छात्राए नही थी कोई भी बाहर का आकर कैसे हेल्पडेस्क लगा सकता है

    लता भोजवानी
     छात्रसंघ अध्यक्ष

छात्रसंघ अध्यक्ष की ओर से की गई इस तरह की हरकत की निंदा करते है। एबीवीपी कार्यर्ताओं की गुंडागर्दी नही चलने दी जाएगी इस प्रकरण में उचित कार्रवाई व छात्रसंघ अध्यक्ष से माफी मांगने की मांग की जाती है

खेमराज गुर्जर
जिला प्रमुख युवा सेना

Post a Comment

Blogger