Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

 दरभंगा::  आज ललित  नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कार्यालय सभागार में कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह की अध्यक्षता में सभी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष की वैठक आयोजित की गई । कुलपति ने सर्वप्रथम आरम्भ होनेवाले नए सत्र में छात्रो के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण को केंद्र में रखकर अपनी बात प्रारम्भ की। शैक्षणिक उत्कृष्टता हेतु आवश्यक कदम उठाने की चर्चा की।अभी स्नातकोत्तर डिग्री में नए तरीके से सिलेबस लागू होने के बारे में बताया। सी बी सी एस  सिस्टम से ही नामांकन वर्तमान में होना है।बिहार में ये नया प्रयोग होगा। क़्वालिटी रिजल्ट हेतु खाली पड़े पदों को भरना होगा। गेस्ट टीचर की बहाली हेतु चर्चा की। सभी खाली पदों पर बहाली होनी है। पदों को चिन्हित करने का काम करना है। क्वालिटी शिक्षा हेतु छात्र के अनुपात में शिक्षकों की संख्या निर्धारित करनी होगी। सभी विभाग इस कार्य को कर पद चिन्हित करेंगे। नए पाठ्यक्रम आने के बाद उसकी पढ़ाई कैसे करनी होगी,इसपर चर्चा की गई।17-19 सत्र के छात्रों की परीक्षा द्वितीय सेमेस्टर की सिंतबर में, तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी 19 में एवम चौथे सेमेस्टर की परीक्षा मई 19 में कराने की बात कही गई। सत्र नियमित हो।
    अंत मे कुलसचिव मुस्तफा कमाल अंसारी ने सबो को धन्यवाद दिया। वैठक में  प्रति कुलपति प्रोफेसर जयगोपाल, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफेसर भोला चौरसिया , संकायाध्यक्ष में प्रोफेसर अजित कुमार सिंह, प्रोफेसर धनेश्वर सिंह, प्रोफेसर उपेंन्द्र कुमार, प्रोफेसर मनोज कुमार,  डॉ लावन्यकीर्ति सिंह, विभागाध्यक्ष में प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी, प्रो गुप्ता, प्रोफेसर बी बी एल दास, cडॉ के सी सिंह, प्रोफेसर एन के अग्रवाल, डॉ विजय कुमार, प्रोफेसर डी एन मिश्रा, डॉ कंचनमाला, डॉ अरुणिमा सिंह, डॉ रतन कुमार चौधरी,डॉ के के साहू , प्रोफेसर रमन , प्रोफेसर ब्रज मोहन झा आदि उपस्थित थे। हिंदुस्तान की आवाज़ राजकुमार राय 9431 40 62 62

Post a Comment

Blogger