Ads (728x90)

पालक मंत्री  एकनाथ शिंदे के शुभहस्तों हुआ पड़घा चिकित्सा केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन,
भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी तालुका अंतर्गत पडघा स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के नए भवन का उद्घाटन ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के शुभहस्तों  हुआ। उक्त अवसर पर सेना विधायक रुपेश म्हात्रे, विधायक शांताराम मोरे, सेना जिला प्रमुख प्रकाश पाटिल, जिला परिषद अध्यक्ष मंजूषा ताई जाधव, जिला परिषद आरोग्य व बांधकाम समिति सभापति सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक भीमनवार ,कार्यकारी अधिकारी दिलीप देशमुख, गट विकास अधिकारी अशोक सोनटक्के, जिला आरोग्य अधिकारी डॉक्टर रेंगें, प्रांत अधिकारी डॉक्टर मोहन ननदकर ,तहसीलदार शशिकांत गायकवाड, तालुका चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुलता धानके, जिला पंचायत सदस्य वृषाली , पंचायत समिति सदस्य प्रकाश , पालघर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी महादेव वाघमारे ,ग्राम पंचायत सदस्य प्रदीप भाई सहित आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन गणेश गायकवाड ने किया।
              उक्त नए चिकित्सा केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन करते हुए ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मरीजों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। इसलिए सभी कर्मचारियों को इस चिकित्सा केंद्र  द्वारा मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना  और चिकित्सा केंद्र का नाम उज्ज्वल करना ही प्राथमिकता होनी चाहिए। गौरतलब हो कि पूर्व सन 1966 में पड़घा परिसर के नागरिकों ने आपसी सहयोग राशि इकट्ठा करके एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की इमारत का निर्माण किया था। कई वर्ष बीत जाने के बाद इमारत जर्जर हो गई थी। जिसके लिए तत्कालीन जिला परिषद गट नेता  व ठाणे जिला शिवसेना प्रमुख प्रकाश पाटिल , वर्तमान विधायक शांताराम मोरे ने नई इमारत निर्माण करने के लिए शासन तथा प्रशासन से पहल करते हुए पत्र व्यवहार की थी । जिसकारण जिला परिषद ने चिकित्सा केंद्र की नई इमारत के लिए पौने दो करोड़ रुपए की आर्थिक निधि मंजूर की थी। उसी निधि द्वारा यह नई इमारत व सुसज्ज नए चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन राज्य सरकार के सार्वजनिक बांधकाम विभाग मंत्री तथा ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के शुभहस्तों शनिवार को संपन्न हुआ, इस नए चिकित्सा केंद्र से क्षेत्र के मरीजों को उपचार हेतु भारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।

Post a Comment

Blogger