Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी में टोरेंट पावर कंपनी व राज्य विद्युत वितरण कंपनी के भरारी पथक ने शहर परिसर के अलग अलग क्षेत्रों में छापेमारी करके पावरलूम कारखाना मालिक व चालक इस प्रकार दो बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। उक्त बिजली चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर  ठाणे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने ३० जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार खोणी ,खाडीपार क्षेत्र में पावरलूम मालिक इंद्रपाल शंकर पाटिल का पावरलूम कारखाना है जिसे मयूर पाटिल चलाते हैं।इन दोनों ने सांठगांठ कर बिजली के एमएसपी पिलर में से शीघ्र रूप से बिजली आपूर्ति करके पावरलूम कारखाना चलाने का मामला प्रकाश में आया।तथा  मयूर पाटिल ने अपने घर में अवैध रूप से बिजली जोडकर चोरी से बिजली आपूर्ति कर रहे थे।उक्त दोनों ने पावरलूम कारखाने के लिए १० लाख ६ हजार रुपये तथा मयूर पाटिल ने घर में उपयोग करते हुए १ लाख ७५ हजार रुपये की बिजली चोरी करने का मामला निष्पन्न हुआ है।बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिए अनेकोबार नोटिस भेजा गया था परंतु इस पर दुर्लक्ष करते हुए भुगतान नहीं किए।इसलिए टोरेंट पावर प्रशासन ने उक्त दोनों के विरुद्ध  शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था जिसके अनुसार पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर जिला सत्र न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने दोनों को  ३० जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। भिवंडी में बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध टोरेंट पावर कंपनी प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करने के पश्चात बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है। 

Post a Comment

Blogger