Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंट के संयोजक फ़ाज़िल अंसारी ने ज्ञापन के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि भिवंडी पावरलूम कपडा उद्योग का मांचेस्टर व मजदूर बहुल क्षेत्र है और देश का सबसे बड़ा कपडा उत्पादक शहर भिवंडी है। यहां  प्रतिदिन कल्याण,उल्हासनगर, ठाणे, मुंबई  आदि क्षेत्रों से लोगों का आवागमन रहता है परंतु खराब व जर्जर रोड रास्ता होने के पश्चात हर समय यातायात बाधित रहती है। कल्याण से भिवंडी शहर आने के लिए साईबाबा से कल्याण नाका भिवंडी रास्ता पूरी तरह से बाधित रहता है जिससे प्रवासियों को घंटो तक प्रतीक्षा करना पड़ती है। इसी  रास्ते पर मार्कण्डेय मंदिर है, और रास्ते पर प्रार्थना करने पर यातायात घंटो बाधित हो जाती है इसलिए कल्याण जाने के लिए व भिवंडी आने के लिए  वैकल्पिक रास्ते का निर्माण किया जाए इससे प्रार्थना करते समय होने वाली परेशानियों तथा आवागमन करने वाले प्रवासियों को उक्त समस्याओं से निजात मिलेगी । गौरतलब है कि भिवंडी जकातनाका से शांतिनगर तक रोड बना हुआ है जिसका विस्तार करके भादवड तक किया जाए . शांतिनगर और  भादवड के बीच पानी की पाइप लाइन के ऊपर उड़ानपुल बनाकर भिवंडी में आने और जाने के लिए  वैकल्पिक रास्ते का निर्माण किया जाए इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और प्रवासियों को यातायात बाधित की समस्या से निजात मिलेगी। 

Post a Comment

Blogger