Ads (728x90)

-पीएम ने बहुप्रतिक्षित बाणसागर परियोजना और चुनार पुल का उद्द्याटन करते हुए मेडिकल कालेज की दी सौगात
-हमने अटकी, भटकी और लटकी योजनाओं को खंगाला और पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगाई
-किसानों की दिक्कतों को दूर करने के लिए हमारी सरकार काम कर रही हैः नरेन्द्र मोदी
-बीज से लेकर बाजार तक की व्यवस्था बनाई जा रही है, ताकि किसानों को मिले अधिक से अधिक लाभ

सन्तोष देव गिरि
मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष के किसानों की बदहाली के लिए पूर्वतर्ती सरकार को दोषी ठहराया है। कहा है कि वह जो अब किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं उनके समय में समर्थन मूल्य पर खरीदारी नहीं होती थी। किसानों को फायदा नहीं पहुंचाया जाता था। समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात पहले ही हो चुकी थी, लेकिन राजनीति में डूबे लोगों को गरीबों और किसानों की परवाह नहीं थी। सालों से फाइल दबाई रखी गई। हमने वादा किया था और समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने की कवायद धरती पर उतार दी। इस फैसले से यूपी और पूर्वांचल के किसानों को बहुत लाभ मिलने वाला है। अब अनाज के अधिक दाम मिलेंगे।  प्रधानमंत्री रविवार को सूबे के पूर्वांचल में स्थित मीरजापुर के चंदईपुर के मैदान में करोड़ों के बहुप्रतिक्षित बाणसागर सिंचाई परियोजना और चुनार सेतु के उद्द्याटन बाद विषाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मुझे बताया गया कि यूपी में पिछले वर्ष धान की चार गुना अधिक खरीद की गई, इसके लिए योगी बधाई के पात्र हैं। कहा हमारी सरकार किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उन्हें दूर करने की दिशा में काम कर रही है। बीज से लेकर बाजार तक की व्यवस्था बनाई जा रही है ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। पिछले चार साल में यूरिया का संकट कभी नहीं हुआ। वाराणसी में भाजपा काशी प्रांत की बैठक के बाद मीरजापुर का पहुंचे  प्रधानमंत्री ने मीरजापुर में बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया। बाणसागर परियोजना, चुनार में गंगा पर पुल सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में कर स्थानीय जनता को खुद से जोड़ते हुए उनका दिल जीत लिया। कहा यह पूरा क्षेत्र दिव्य और अलौकिक है। विंध्य पर्वत और भागीरथी के बीच बसा यह क्षेत्र बरसों से अपार संभावनाओं का केंद्र रहा है। इन्हीं संभावनाओं और विकास कार्यों के बीच मुझे आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। बोले बीते मार्च में जब मैं यहां सोलर प्लांट का उद्घाटन करने आया था तब मेरे साथ फ्रांस के राष्ट्रपति भी थे। तब स्वागत में विंध्यवासिनी माता की तस्वीर और चुनरी से हमारा स्वागत हुआ था जिससे  मैंक्रो अभिभूत हो गए मां की महिमा को जानकर प्रभावित हुए आस्था की धरती का चैतरफा विकास हमारी प्रतिबद्धता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं का  रिमोट से योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 10129 लाख की योजनाओं का लोकार्पण, 250 करोड़ की योजना का शिलान्यास, 108 जन औषधि केंद्र का लोकार्पण, 250 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करते हुए पीएम ने मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने जनसभा में अपार जनसमूह को देखकर गदगद हुए बोले खुशी हुई, यह पूरा क्षेत्र दिव्य और अलौकिक है, सहयोगी दल अपन दल के संस्थापक की प्रसंषा करते हुए कहा वह सोनेलाल के सपने को पूरा कर रहे हैं। योगी सरकार में विकास की गति बढ़ी है, योगी सरकार में विकास नजर आ रहा है। कहा पूर्वांचल का विकास हमारी प्रतिबद्धता यह योजनाएं सुखद परिवर्तन लाएंगी। इलाहाबाद, मीरजापुर जिले खेती के लिए बाणसागर परियोजना अहम हिस्सा है। इससे दोनों जनपदों के किसानों की सिंचाई समस्या दूर होगी। उन्होंने पिछली सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा पिछली सरकारों ने परियोजनाओं को लटकाया, जिसका असर यह रहा है कि परियोजनाओं के पूरे न होने से किसानों को परेषानी झेलनी पड़ी है। बोले सिंचाई की बड़ी परियोजना से किसानों का लाभ होगा जो अब मिलने वाला है। इसे दो दशक पहले ही मिलना चाहिए था लेकिन काम होते होते 20 साल निकल गए काम नहीं हुआ। पिछली सरकारों ने योजनाओं में रोड़ा लगाया। लेकिन हमने अटकी, भटकी और लटकी योजनाओं को खंगाला पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगाई। योगी और उनकी टीम ने कार्य को आगे बढ़ाया। पिछली सरकारों ने किसानों की चिंता नहीं की, सरयू और मध्य सागर परियोजना पर काम हो रहा है। पहले की सरकारें आधी अधूरी योजनाएं बनाती थीं। जिससे देश को आर्थिक नुकसान सहना पड़ा है। प्रधानमंत्री ने जनसभा में उमड़े लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 300 करोड़ की योजना 3.50 हजार करोड़ में पूरी हो रही। योजनाएं पूरी न होने से अधिक पैसा लगा।  उन्होंने किसानों से अपील भरे स्वर में कहा नहर का पानी मां विंध्यवासिनी का प्रसाद है, हमें बूंद-बूंद पानी को बचाना है, किसान वादा करें पानी बर्बाद नहीं होने देंगे। आपके बचाए हुए पानी का अन्य लोग इस्तमाल करेंगे। विपक्ष की नीतियों को कोंसते हुए कहा यह ऐसे लोग थे जो घड़ियाली आंसू बहा रहे थे। आप सब सरकारी सब्सिडी का फायदा उठाइये उनकों गरीब, किसानों की परवाह नहीं है। कहा किसानों के समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना करने का वादा किया था पूरा किया। खरीद की 14 फसलों में समर्थन मूल्य बढ़ाया 1 क्विंटल धान पर किसानों को 200 रुपए अधिक मिलेगा। समर्थन मूल्य पर सिर्फ घोषणाएं हुईं पूर्व की सरकारों को अधूरी योजनाएं नहीं दिखीं। किसानों पर सिर्फ राजनीति की गई। किसानों के ऊपर यूरिया के लिए लाठीचार्ज होता था। यूरिया के लिए पहले कतारें लगती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं  हो रहा है और ना ही ऐसा होगा। क्योंकि अन्नदाता खुषहाल रहेगा तो पूरा देष खुषहाल रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा हम देश के किसानों की आय दो गुना कर रहे हैं। बोले बारिश होने पर वाराणसी-मीरजापुर से सम्पर्क मार्ग कट जाते थे। अब चुनार पुल के चालू हो जाने से किसानों सहित सभी को फायदा मिलेगा। मीरजापुर का जिला अस्पताल 500 बेड का होगा, पहले की सरकारे अपने परिवार के बारे में सोचती थीं लेकिन हम देष के लिए सोचते हैं। पिछली सरकारों ने लोगों के भलाई के बारे में नहीं सोंचा। बोले हर जिले में डायलिसिस के सेंटर खोले जाएंगें। 50 करोड़ आबादी को मुफ्त इलाज देने जा रहे हैं। 5 लाख का मुफ्त इलाज करने जा रहे हैं। 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा की मदद मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना जल्द लांच होगी। अमीरी-गरीबी की सोच को खत्म किया जायेगा। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा मीरजापुर को एक मेडिकल कॉलेज मिला है। यहां इंडियन ऑयल टर्मिनल भी प्रस्तावित है। पिछली सरकार ने विकास में ताला लगा रखा था। लेकिन अब विकास के द्वार खुल चुके है। मीरजापुर को योजनाओं के और भी सौगात मिलने वाले है ताकि इस पिछड़े जिले का चतुर्दिक विकास और यहां के लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में 73 से भी ज्यादा सीट आएंगी। जनसभा को उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया। मंच पर प्रदेष के उप मुख्यमंत्री केषव प्रसाद मौर्य, प्रदेष अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडेय, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद भदोही विरेन्द्र सिंह मस्त, सोनभद्र के सांसद छोटेलाल खरवार, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, चुनार विधायक अनुराग सिंह, मड़िहान विधायक रमाषंकर सिंह पटेलख् मझवां विधायक सुचिष्मिता मौर्य, छानबे विधायक राहुल प्रकाष कोल, मनोनीत राज्यसभा सांसद रामसकल तथा नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित अन्य पार्टी के दिग्गज जन मौजूद रहे। इस दौरान जिले की सांसद तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेष के राज्यपाल रामनाइक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अंगवस्त्रम प्रदान कर उनको सम्मानित किया।

Post a Comment

Blogger