समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखण्ड क्षेत्र के ध्रुवगामा पंचायत में आज सुबह सुरेन्द्र साह उर्फ टुनटुन साह उम्र 40 वर्ष जब अपने घर के दरवाजा जैसे ही खोला की पहले से बिजली का नंगा तार लटका हुआ था। इस बात से बेखबर टुनटुन साह बिजली के तार के चपेट में आ गया और मूर्छित होकर गिर गया, और उसकी मृत्यु हो गई। वहीँ जब थोड़ी देर बाद उसका पुत्र मोनू कुमार उम्र 18 वर्ष आया तो अपने पिता को उठाने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह उठ तो नही पाया लेकिन मोनू को भी करेंट के चपेट में आ जाने से वह भी घायल हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल पुत्र का इलाज जारी है। बतादे की बिजली का नंगा तार ग्रिल से सटा होने के कारण जो भी आदमी गया सबको बिजली का झटका लगा, तभी सोनू ने मेन स्विच से बिजली का लाइन कटवाकर इस बड़ी घटना को होने से रोका और भी जो जाने जाती उसे भी बचाया जा सका।
Attachments area
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook