Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तान की आवाज  मोहित मिश्रा

थाना क्षेत्र के गाँव भड़सर नौशहरा निवासी दो पारिवारिक भाइयों की कानपुर देहात जनपद के अन्तर्गत जी टी रोड पर अरौल के निकट देर रात हुई मार्ग दुर्घटना में मौत  में पोस्टमार्टम के बाद  शव जब गाँव पहुँचे तो कोहराम मच गया।दोनों शवों का अन्तिम संस्कार नानामऊ घाट पर सोमवार को  किया गया।
गाँव निवासी राम भरोसे का लगभग तीस वर्षीय पुत्र राम विलास अपने पारिवारिक भाई नन्हू के पुत्र लगभग पच्चीस वर्षीय मनोज को साथ लेकर बाइक से अपनी भांजी आरती की ससुराल कन्नौज जनपद के गलौट गाँव भांजी से मिलने शनिवार को दोपहर में गया था।वहाँ से देर रात करीब दस से ग्यारह बजे के बींच लौट रहा था तभी जी टी रोड पर बिल्हौर से पहले अरौल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया।काफी देर बाद घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने दोनो को इलाज के लिए बिल्हौर सी एच सी पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने दोनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया।रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया।रविवार देर रात शव गाँव पहुँचने पर दोनों परिवारों समेत पूरे गाँव में कोहराम मच गया।परिजनों ने सोमवार को दोनों का अंतिम संस्कार नानामऊ घाट पर किया।परिजनों ने बताया कि रामविलास की शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व बिट्टी देवी से हुई थी।उसके अब तक कोई संतान नही है जबकि मनोज अविवाहित था।रामविलास अमेरिका में खाना बनाने का काम करता था अभी लगभग एक सप्ताह पूर्व ही लौटा था।कुछ दिन बाद उसे वापस जाना भी था इसलिए वह अपनी रिश्तेदारियों में जाकर सबसे मिल जुल रहा था इसी क्रम में भांजी के यहाँ गया था।उधर मनोज भी विदेश जाने की तैयारी कर रहा था।कोई संतान न होने और पति की मौत से पत्नी बिट्टी को गहरा सदमा लगा है।

Post a Comment

Blogger