Ads (728x90)

अब 50 किलोमीटर की दूरी तक नहीं लगेगा जॉब वर्क ई-वे बिल।।

संवाददाता, भिवंडी । राज्य सरकार द्वारा अब जीएसटी के अंतर्गत लगने वाला जॉब वर्क ई - वे बिल पर बड़ी राहत की घोषणा करते हुए यह निश्चित किया गया है कि अब 50 किलोमीटर दूरी तक जॉब वर्क ई-वे बिल नहीं लगेगा ।महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए इस  निर्णय से भिवंडी के पावरलूम मालिकों और कपड़ा व्यवसायियों में भारी खुशी व्याप्त है। भिवंडी के उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भिवंडी के भाजपा सांसद कपिल पाटिल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया है।
      उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार ने जून 2018 में शासन के निर्णय के बाद जीएसटी के अंतर्गत यह आदेश दिया था कि सभी शहरों में 7 किलोमीटर तक सामान व माल को ले आने तथा ले जाने के लिए ई-वे बिल  लगाना अनिवार्य है। सरकार के इस निर्णय से भिवंडी जैसे लघु उद्योग बाहुल्य वाले पावरलूम उद्योग के शहर को बड़ा झटका लगा था। भिवंडी में जॉब वर्क वाले पावरलूम पर तथा पावरलूम कारखाना चलाने वाले कारखाना मालिक, कपड़ा व्यापारी,साइज़िंग,डाइंग,  प्रोसेस हाउस और यार्न  प्रोसेस हाउस के उद्योगपतियों को व्यापार करना मुश्किल हो गया था।कारखानों में लगने वाले माल को शहर में इधर से उधर ले जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा था । उक्त संदर्भ में व्यापारियों ने भाजपा उद्योग सेल के अध्यक्ष राकेश ओस्तवाल के साथ मिलकर अपनी समस्या को भाजपा सांसद कपिल पाटील के समक्ष पेश किया । कपिल पाटिल ने छोटे व्यापारियों और पावरलूम मालिकों की कठिनाई को समझते हुए भिवंडी के व्यापारियों की संस्थाओं के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल को ठाणे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करा कर सारी समस्याओं को विस्तार रूप से  बताया। उक्त व्यापारियों के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर ई - वे बिल समाप्त करने की मांग की थी। उस समय मुख्यमंत्री ने भिवंडी के व्यापारियों के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया था कि उनकी समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यापारियों की भावनाओं को समझते हुए 1 महीने के अंदर ई - वे बिल लगने वाली तय दूरी  को बढ़ाकर 50 किलोमीटर करने की घोषणा कर दी है । जिससे भिवंडी के व्यापारियों तथा कारखाना मालिकों को बड़ी राहत मिली। मुख्यमंत्री द्वारा किये गये निर्णय का दिल से स्वागत करते हुए व्यापारियों ने उन्हें धन्यवाद दिया है ।भिवंडी के व्यापारियों के शिष्टमंडल ने भाजपा उद्योग विभाग अध्यक्ष राकेश ओस्तवाल के नेतृत्व में यार्न एंड  प्रोसेस एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र शहा, हलारी ओसवाल पावरलूम वीवर्स एंड ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतिलाल सुमेरिया, राजस्थान ग्रे क्लाथ एसोसिएशन के पुष्पराज डांगर, मनसुख डोडिया, भंवरलाल पालरेचा आदि संगठन के प्रतिनिधियों ने भाजपा सांसद कपिल पाटिल से भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Blogger