Ads (728x90)

 भिवंडी। एम हुसेन ।फेसबुक 8 पर फर्जी नाम से अकाउंट खोलकर उसी के माध्यम से एक ठग द्वारा भिवंडी की दो महिलाओं से साढे आठ लाख रूपये ठगी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।ठगी की शिकार  महिलाओं द्वारा नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के बाद नारपोली पुलिस ने मुंबई सांताक्रुज के रहने वाले शाबू जेवरू दाजी मंसूरी ,27 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के  अनुसार ठगी करने वाला आरोपी शाबू मंसूरी ने फ़ेसबुक पर यश कोठारी नाम से फर्जी अकाउंट बनाया, उसी के माध्यम से भिवंडी के अक्षय पार्क, अंजुरफाटा में रहने वाली चारवी राजेश शहा, 26 नामक महिला से  अनेक बहाने कर 7 लाख 2 हजार रूपय वसूल लिए। इसी प्रकार ठग ने भिवंडी की रहने वाली फाल्गुनी पटेल ,35 नामक महिला से दोस्ती कर उसे विश्वास में लेकर उसके पास से डेढ़ लाख रुपये वसूल किए। इन दोनों महिलाओं द्वारा ठग शाबू से पैसे की वापस मांगने करने तो उसने टालमटोल का उत्तर देकर मामला टरकाने लगा। जब उक्त महिलाओं को लगा कि  उन्हें फंसाकर उनके साथ ठगी की गई है । ठगी की शिकार चारवी राजेश शहा नामक महिला ने नारपोली पुलिस में शाबू मंसूरी के खिलाफ धोखे से फंसा कर ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई। ठगी का उक्त मामला दर्ज होते ही नारपोली पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक जी बी गणेशकर ने ठग शाबू मंसूरी को घाटकोपर क्षेत्र में कल रात जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया ।नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शाबू मंसूरी को मंगलवार के दिन न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने आरोपी को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।  नारपोली पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है कि ठग शाबू मंसूरी ने महिलाओं को फिल्म या सीरियल में काम दिलाने अथवा लिए गए पैसे की रकम को दोगुनी करने का झांसा देकर पैसा वसूल किया था ?इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा।

Post a Comment

Blogger