Ads (728x90)

-यातायात बाधित रहती है, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल, शिव वाहतूक सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी का प्रवेशद्वार माना जाने वाला  प्रमुख मार्ग भिवंडी कल्याण रोड पर इन दिनों गड्ढों का साम्राज्य  है।बल्कि पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण दिन भर यातायात बाधित रहती है। 2 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए वाहन चालकों को डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है ।कहीं-कहीं तो गड्ढों के कारण हालत इतनी बदतर हो गई है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क की खराब व जर्जर हालत देखकर शिव वाहतूक सेना ठाणे जिला अध्यक्ष राम लहारे ने मनपा आयुक्त और महापौर को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि यदि गड्ढे तत्काल प्रभाव से नहीं भरे गए तो शिव वाहतुक सेना करेगी आंदोलन ।
             गौरतलब हो कि भिवंडी शहर के राजीव गांधी चौक से साईं बाबा मंदिर तक शहर की इस मुख्य सड़क पर इन दिनों उड़ान पुल का निर्माण कार्य चल रहा है । दो किमी उड़ान पुल निर्माण के  इस रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों की मरम्मत करने की जिम्मेदारी उड़ान पुल निर्माण का ठेका लेने वाली जेएमसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया है। मनपा पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जब तक उड़ान पुल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक सड़क के रखरखाव और उसकी मरम्मत का काम ठेकेदार कंपनी जेएमसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है। क्योंकि एमएमआरडीए ने ठेका देते समय 3 करोड़ रुपए सड़क निर्माण के लिए मंजूर किया है। नागरिकों की शिकायत है कि उड़ान पुल निर्माण कंपनी जेएमसी जानबूझकर कल्याण रोड पर काम अति धीमी गति से कर रही है और सड़कों के रखरखाव में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। जिस कारण बरसात पूर्व भी इस सड़क की हालत खराब थी । उसी समय से नागरिकों ने मनपा आयुक्त और महापौर को इस संदर्भ में सैकड़ों शिकायतें की हैं । दिखाने के लिए यदाकदा  जहां बड़े गड्ढे होते हैं वहां पर थोड़ी सड़क मरम्मत के नाम पर थोड़ी लीपापोती कर दी जाती है। लेकिन पहली ही बरसात में सड़क के रखरखाव के दावे की पोल खुल गई है ।पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिसकारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों की जान व माल का नुकसान हो रहा है। स्थिति इतनी बद से बदतर हो गई है कि लोगों को जान हथेली पर लेकर पैदल चलना पड़ रहा है । वहीं इसी सड़क पर जहां से सड़क की शुरुआत होती है राजीव गांधी चौक  कल्याण नाका पर शहर यातायात पुलिस विभाग का मुख्य कार्यालय है। उसके बावजूद यातायात बाधित रहती है।यातायात पुलिस का कहीं अता-पता नहीं रहता। लोग मनमाने तरीके से निर्माण कार्य की जगह वाहन पार्किंग कर रहे हैं । दांडेकर कंपनी से लेकर अशोकनगर तक इस रास्ते को सड़क निर्माण के नाम पर बैरीकेटिंग करके विगत 6 महीने से रोक कर रखा गया है। यहां से एक वाहन का आवागमन मुश्किल है। उसी बीच में मोटरसाइकिल, साइकिल तथा पैदल चलने वालों को भी आना जाना होता है जो जान पर खेलने जैसा कार्य हो गया है । शहर की इस मुख्य सड़क की अति खराब दुर्दशा देखकर ठाणे जिला शिव वाहतूक सेना के अध्यक्ष राम लहारे ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व महापौर जावेद दलवी को ज्ञापन देकर मांग की है कि, कल्याण रोड की सड़क पर हुए गड्ढों की तत्काल प्रभाव से मरम्मत की जाए, अन्यथा शिव वाहतुक सेना सड़कों पर उतर कर जन आंदोलन शुरू करेगी।

Post a Comment

Blogger