Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत भिवंडी शहर के समदनगर परिसर में एक बडे राजकीय नेता की हत्या करने के उद्देश्य से आने वाले २ शार्प शूटरों को फिल्मी स्टाईल में पीछा कर शहर पुलिस स्टेशन की पुलिस द्वारा गिरफ्तार  किए जाने की घटना गुरुवार की सुबह  वाजा मोहल्ला स्थित सुपर टॉवर बिल्डिंग के सामने घटित हुई है।पुलिस की सतर्कता के अनुसार  राजकीय नेता की हत्या का मामला उजागर हुआ है तथा बडी अनुचित घटना घटित होने से टल गई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहमद साजिद निसार अंसारी (३० निवासी . किदवाईनगर),दानिश मो.फारुख अंसारी (२०,निवासी .शांतीनगर,)यह दोनों शार्प शूटरों के विरुद्ध भारतीय शस्त्र अधिनियम 3(25), 37(1), 135 मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक शरद बरकडे,पुलिस उपनिरीक्षक अनिल पाटिल,पुह.विजय भालेराव,पुना.गोरख बागुल,पुशी.शरद सानप,सचिन जाधव आदि सहित पुलिस पथक मध्यरात्रि के समय  वाजा मोहल्ला परिसर में गश्त कर रहे, उसी प्रकार समय परिसर में सुपर टॉवर बिल्डिंग के सामने दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल खडी कर  अनुचित कृत्य करने का प्रयत्न करते दिखाई दिए।उक्त अवसर पर पुलिस पथक ने इन दोनों को देखते ही इनसे कुछ पूछना चाहा दोनों भागने का प्रयास करने लगे।परंतु पुलिस ने इन्हें फिल्मी इस्टाईल में लगभग २० मिनिट तक दोनों का पीछा कर के स्थानिक नागरिक नूरुद्दीन मोमिन उर्फ कल्लन व जाकिर अली खान की सहायता से  धरदबोचा और गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद इन दोनों की तलाशी ली तो इनके कमर में खोंसे  हुए १ लाख ५ हजार रुपये कीमत के दो विदेशी  पिस्तौल बरामद हुए हैं।इस पिस्तौल पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। इसी प्रकार १५ जीवित कारतूस,२ मोबाईल,एक मोटरसाइकिल   पुलिस ने जब्त कर लिया है। उक्त दोनों का दाऊद टोली ,छोटा शकील ,छोटा राजन ,रवी पुजारी ,सुरेश पुजारी आदि गैंग से संबध है क्या ? इस दृष्टि से पुलिस ने जांच शुरु किया है। कुछ दिनों पूर्व भिवंडी के काल्हेर गांव के खाडी किनारे एख वृक्ष के नीचे प्लास्टिक की गोनी में विविध लंबाई के १६ धारदार तलवार मिलने से हडकंप मचा हुआ है।गौरतलब है कि काल्हेर परिसर में वर्ष भर पूर्व गैंगवार शुरु है जिसमें लगभग ७ लोगों की निर्मम हत्या हो चुकी है। उक्त तलवार के जखीरे से पुन; गैगवार होने की  शंका बताई जा रही है। शहर पुलिस ने दोनों शार्प शुटरों को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस की सतर्कता के परिणामस्वरूप राजनीतिक नेताओं की हत्या का सनसनीखेज मामला टल गया है। उक्त दोनों शार्प शूटरों को गुरुवार की दोपहर  न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें मा न्यायालय ने २४ जून तक पुुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है को। उक्त मामले की विस्तृत जांच  एपीआय जिलानी शेख कर रहे हैं। 

Post a Comment

Blogger