Ads (728x90)


उन्नाव हिन्दुस्तान की आवाज़  मोहित मिश्रा

नगर पंचायत द्वारा आयोजित समारोह में लखनऊ से आए जादूगर ने जादू दिखाकर स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया। इस मौके पर नगर के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहें।
  आज सोमवार को  दोपहर कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत के चेयरमैन अनिल अवस्थी ने  किया। इस मौके पर उन्होंने मिशन को बेहतर बनाने के लिए बल दिया।इसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ  से आए जादूगरनी नैना ने हैरतअंगेज जादू दिखाकर लोगों को हतप्रभ कर दिया। पानी बचाओ, नदियों में गंदगी रोकने तथा स्वच्छता अपनाने के तमाम जादू लोगों के दिलों को छू गए। तीन सेकेंड के अंदर एक बालिका के गर्दन से तलवार के जादू को देख पाण्डाल तालियों से गूंज उठा। इसमें साफ सुथरे माता पिता के साथ गंदगी में रहने वाले बच्चे की कहानी बताकर स्वच्छता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में भारत माता पर गंदगी के हमले का चित्रण के बाद सफाई कर्मियों द्वारा झाड़ू से गन्दगी साफ करने के नाटक को जमकर सराहा गया। नगर पंचायत अधिशाशी अधिकारी, नगर पंचायत के वरिष्ठ सभासद राधेश्याम बाजपेयी, सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ, धीरज सहित कार्यालय लिपिक प्रियंका शुक्ला, कृष्णपाल, सूरज गुप्ता आदि कर्मचारियों और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

Blogger