Ads (728x90)

-मामला दर्ज करने के बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कर रही है टालमटोल

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत  कल्याण रोड स्थित शास्त्री नगर की रहने वाली एक अल्पवयीन लड़की को प्रेम जाल में फंसकर उससे विवाह करने का झांसा देकर नारियल  पानी में बेहोशी की दवा मिलाकर बलात्कार करने वाले युवक को शिकायत दर्ज कराने के एक माह बाद भी भिवंडी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है । पीड़ित लड़की का आरोप है कि आरोपी युवक दूसरे फोन से लड़की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है तथा केस वापस लेने का दबाव डाल रहा है। बलात्कार से पीड़ित लड़की ने  पुलिस आयुक्त ठाणे को लिखित शिकायत पत्र में मांग की है कि उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए तथा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे सजा दी जाए।
            ठाणे पुलिस आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शास्त्री नगर की रहने वाली बलात्कार से पीड़ित 17 वर्षीय शबनम (काल्पनिक ) नामक लड़की ने  पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि शरीफ दरगाही शेख नामक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ विवाह करने का वादा किया। जब उसके माता-पिता अजमेर शरीफ गए थे इसी दरम्यान लड़की को घर में अकेले देखकर प्रेमी लड़के ने लड़की को नारियल  पानी में बेहोशी की दवा मिलाकर उसके साथ बार-बार बलात्कार किया। पीड़ित लड़की ने ज्ञापन में बताया है कि जब लड़की ने इस बात की शिकायत अपने माता-पिता से की तब मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंचने की नौबत आई। इसी दरम्यान लड़की और लड़के के परिवार वालों ने आपस में मिल बैठकर दोनों का विवाह कराने का फैसला किया। उसके बाद लड़की की जिद्द पर लड़के के साथ लड़की का निकाह कराया गया। निकाह कराने के बाद लड़की जबरन लड़के के घर जाकर रहने लगी। एक माह बाद लड़के ने उसे धोखा देकर उसके गले के सोने का आभूषण तथा कान में पहनने का गहना लेकर फरार हो गया ।इस बाबत लड़की ने 31 मई 2018 को भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन मेंअपराध क्रमांक 1116 / 2018,भादवि 376, 4 ,6 (5एल) पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कराया है । उक्त प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच कर रहे अधिकारी ए एस राऊत ने मामले की कार्रवाई धीमी गति से कर दी है। पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के एक माह बाद  भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में असक्षम साबित हुई है ।पीड़ित लड़की ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि जब उसके परिवार वाले व लड़की स्वयं पुलिस अधिकारी के पास आरोपी को गिरफ्तार करने की सिफारिश लेकर जाते हैं तो पुलिस अधिकारी उन्हे जवाब देता है कि जब आरोपी आएगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़िता ने ज्ञापन के द्वारा बताया है कि आज भी युवक चोरी छिपे घूमकर भिवंडी शहर और अपने घर में रह रहा है। लड़की ने जांच अधिकारी के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए बताया है कि जांच अधिकारी पीड़ित लड़की के परिवार वालों तथा लड़की को भी धमकी देता है कि बार बार शिकायत करोगी तो तुम्हारे माता पिता और तुम को उठाकर जेल में डाल देंगे। पीड़िता ने पुलिस आयुक्त ठाणे व पुलिस उपायुक्त भिवंडी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर उसके साथ कड़ी कार्रवाई की जाए।यदि पुलिस ने सक्रियता नहीं बरती तो उसके माता-पिता और परिवार को जान का खतरा हो सकता है इसलिए हमारी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।

Post a Comment

Blogger