Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। विद्यार्थियों में वाचन की रूचि निर्माण हो और छुट्टी के समय विद्यार्थी  वाचनालय में समय बिताएं तथा विद्यार्थी्थियोंं में निरंतर वाचन रूचि निर्माण हो इसलिए काटई स्थित जि.प.स्कूल प्रशासन व ' रूम टू रीड ' नामक संस्था के संयुक्त रूप से भिवंडी तालुुका के काटई जिला परिषद  अकूल में समर वाचन शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर में सैकड़ों विद्यार्थी सहभागी हुए। विशेष रूप से छुट्टी के दिन में लडके इधर-उधर फालतू घूमने की अपेक्षा वाचन में रूचि  निर्माण करने के लिए प्रयास किए जाने पर अभिभावकों ने 'रुम टू रीड' व जि.प.स्कूल काटई के सभी शिक्षकों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है। मई महीने में स्कूली बच्चों की छुुुट्टियां होने से इस समय बच्चों का अभ्यास पर मन नहीं लगता है। उस समय विद्यार्थियों का स्कूल शुरु होने के बाद अभ्यास व वाचनालय के पास से विद्याार्थियों का मन न लगने की समस्या को ध्यान में रखते हुए  रूम टू रीड नामक संस्था की मार्गदर्शिका व कार्यवाहक प्रमुख सोनाली तिवाटने ने विद्यार्थियों की समस्या पर एक मात्र विकल्प के रूप में विद्यार्थियों में वाचन की रूचि   निर्माण करने के लिए यह एक विकल्प हो सकता है इसी के उपलक्ष्य में सोनाली तिवाटने ने रुम टू रीड  संस्था के माध्यम से  विद्यार्थियों को वाचन के अवसर शुरुवात की। जिसके एक भाग के रूप में जि. प. स्कूल काटई के संयुक्त से काटई  स्थित १४ मई से ५ जून तक समर वाचन शिविर का आयोजन किया था।उक्त शिविर में सैकडो विद्यार्थियों ने भाग लियाा था।उक्त संदर्भ में जानकारी देने के लिए ,बालकों के लिए बाल गीते,मनोरंजन गोष्टी,सामान्य ज्ञान,इतिहास की जानकारी ,चित्रमय बोधकथा इस प्रकार के विविध पुस्तक उक्त वाचन शिविर में  विद्यार्थियों को वाचन के लिए उपलब्ध की गई।उक्त शिविर के माध्यम से विद्याार्थियों को  वाचन की रूचि व ज्ञान उनके अंदर बढाने के लिए अभिभावक वर्ग  द्वारा स्तुत्य उपक्रम का स्वागत  किया गया है।उक्त वाचन शिविर को  सफल बनाने के लिए रूम टू रीड संस्था की मार्गदर्शिका व कार्यवाहक प्रमुख सोनाली तिवाटने , जि.प.काटई स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती तारा म्हात्रे,शिक्षक सुनील भगत,डोंगरपाडा स्कूल के शामकांत नवाले आदि ने अथक परिश्रम किया। .

Post a Comment

Blogger