Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तान की आवाज़  मोहित मिश्रा

फतेहपुर चौरासी नगर पंचायत की स्थापना के बाद यहां का नगर पंचायत कार्यालय किराये या मंगनी के भवन में ही चल रहा है।इस नगर पंचायत  को लगभग 45 वर्ष बाद अब अपना निजी कार्यालय कुछ ही दिनों मे मिलनें जा रहा है।
           प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी ग्राम पंचायत का दर्जा बढा कर वर्ष 1971- 72 में नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ था।दर्जा मिलने के बाद यहां का कार्यालय लगातार कई वर्षों तक किराए के भवन में नगर के मोती नगर में चलता रहा।उसके बाद से यह कार्यालय मगनीं  के भवन में संचालित होता आ रहा है ।लेकिन अब नगर पंचायत को अपना भवन शीघ्र ही मिल जाएगा और उस नए भवन से ही नगर पंचायत के सभी कार्यक्रम संचालित होने लगेंगे । इसके पूर्व नगर पंचायत में पेयजल व्यवस्था के लिए बनाए गए ओवरहेड टैंक के साथ बनाये गए कर्मचारी भवन से कार्यालय का संचालन होनें लगा । कुछ वर्षों पूर्व जल निगम भवन के परिसर में एक अतिरिक्त भवन का निर्माण कराया गया।तब से उसी भवन में ही नगर पंचायत का कार्यालय संचालित किया जाने लगा तब से अभी तक वहीं पर यह चल रहा है ।नगर पंचायत के पास अपना कोई कार्यालय नहीं है। इस समस्या पर अध्यक्ष अनिल अवस्थी ने अपने पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में गंभीरता से विचार किया और पहले तो नागरिकों द्वारा अवैध कब्जे में ले रखी गई नगर की भूमि को कब्जा मुक्त कराया ।इसी के साथ कार्यालय भवन के लिए लगभग अनुमानित धनराशि 90 लाख 55 हजार की सरकार से स्वीकृत कराई ।जिससे  पिछले लगभग 1 वर्ष से नगर कार्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है ।जो अब जल्दी बनकर पूर्ण होने वाला है। निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल अवस्थी नें करने के बाद बताया कि लगभग कार्यालय बनकर तैयार हो गया है और  उद्घाटन के बाद कार्य दाई संस्था नगर पंचायत को कार्यालय हस्तांतरित कर देगी ।नगर पंचायत की स्थापना के बाद पहली बार अपना कार्यालय मिलनें जा रहे इस नगर पंचायत को अब अलग अलग अध्यक्ष कक्ष, अधिशासी अधिकारी कक्ष,बिश्राम कक्ष, अभीलेखीय कार्यालय आदि सभी सुभिधाएं एक ही स्थान से मिलनें लगेंगी।

Post a Comment

Blogger