Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

समस्तीपुर- आज हर प्रांत में पैसा के साथ खेला जा रहा है। भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करना न केवल गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बहुत मुश्किल है बल्कि यह असंभव सा हो गया है। जैसे मेडिकल की बात की जाए तो अपने देश में नीेट पास करने के बाद भी अगर निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना है तो आम लोगों से बाहर की बात होती जा रही है और वहीं देश से बाहर आधे से कम पैसे में पूरी पढ़ाई हो जाती है। ऐसी परिस्थितियां में कम समय में पेशेवर पाठ्यक्रमों को करने के बाद उचित धनराशि प्राप्त कर समाज में अच्छी पहचान बना सकते हैं। शिक्षा और प्रशिक्षण के महत्व को उजागर करने के संबंध में सामाजिक और शिक्षाविद शाहिद अतहर निदेशक विपणन एवं परमोशन दिल्ली पारामीडीकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दरभंगा पिछले कई दिनों से समस्तीपुर जिले के गांव और कस्बों में दिन रात जाकर लोगों को बताने का काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अब तक आर एसबी इंटर कॉलेज काशीपुर, +2 मॉडल हाई स्कूल बहादुरपुर, मिल्लत अकादमी स्टेशन रोड, तिरहुत अकादमी काशीपुर, लकछ विज्ञान कोचिंग काशी काशीपुर, गुरुकुल कोचिंग केंद्र काशीपुर, +2 मुक्तापुर हाई स्कूल, रेलवे हाई स्कूल, धरमपुर हाई स्कूल, समस्तीपुर कॉलेज, बलीराम भगत कॉलेज समस्तीपुर, जनता हाई स्कूल चंदौली, +2 सर्वोदय हाई स्कूल वेनी पूसा, ताजपुर हाई स्कूल, इन्टीलेजेनट कोचिंग सेंटर निरपुर, कर्पूरी हाई स्कूल, +2 कर्पूरी इंटर कॉलेज, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आरएनआर इंटर कॉलेज काशी, होली मिशन मोहनपुर के अलावा रेलवे अस्पताल की चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर मोनिका सिंह, डॉक्टर जमालुद्दीन, डॉक्टर इकबाल, शिफा नर्सिंग होम के निदेशक डॉ मोहम्मद सोहील अख्तर से मुलाकात कर के व्यावसायिक शिक्षा और दिल्ली पारामीडीकल एंड मैनेजमेंट ानस्टेचयूट दरभंगा के बारे में विस्तृत चर्चा की। इसी सिलसिले में अभी और दो दिन में सभी कोचिंग, स्कूल और कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं, गार्जियन और स्टाफ को इसी सिलसिले में जनता को जागरूकता लाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाएगा। यह स्पष्ट है कि दिल्ली पैरामेडिकल और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दरभंगा में गरीब और गरीब छात्रों को एक बहुत ही उचित पैसा से पारामेडिकल कोर्स पढ़ाया जा रहा है। यहां से, डिप्लोमा मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन सहायक, कमी इमेजिंग तकनीशियन और जीडी ऑफ-नर्सिंग सहायक पढ़ाया जाता है। 

Post a Comment

Blogger