Ads (728x90)

प्रतापगढ़ पट्टी तहसील क्षेत्र के दस ग्राम पंचायत में बेसिक शिक्षा विभाग एवं तरुण चेतना के तत्वाधान में बेहतर शिक्षा हक अभियान के अंतर्गत, स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। इस के तहत सरसतपुर में रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया। सहज शिक्षा परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हकीम अंसारी ने कहा कि कोई बच्चा ना छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार बेहतर शिक्षा हक अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है। जिसके तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है। यह हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में तीस बच्चे पर एक शिक्षक होना चाहिए। हर घर में चिराग तभी जलेगा। जब हर बच्चा स्कूल में पढ़ेगा। इस क्रम में पूर्व कनिष्ट ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि शिक्षा से अपने देश को हम लोग सजाएंगे हर बच्चे को स्कूल में पढ़ाएंगे। यह तभी संभव है। जब हम सब इस स्कूल चलो अभियान में अपना योगदान देंगे। इस कार्यक्रम में अच्छेलाल बिंद, नीलम, शकुंतला देवी, रीना यादव, राकेश, मालती देवी, अभय वर्मा, समाजसेवी समीम अंसारी, श्याम शंकर शुक्ला, रुपा आदि लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

Blogger