Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। शासन व प्रशासन द्वारा बरसात पूर्व नाला गटर की साफसफाई कराने के दावे व घोषणा करने के बावजूद अभी तक खोणी ग्रामपंचायत प्रशासन कुंभकर्णी की नींद में सो रहा है। खोणी ग्रामपंचायत प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अभी तक खोणी ग्रामपंचायत क्षेत्र अंतर्गत तुलसी नगर, क्रांति नगर, भारत नगर आदि क्षेत्रों का नाला व गटर की साफ सफाई नहीं कराई गई है। गत दिनों हुई बरसात के कारण जमा कचरा व नाला गटर भरे होने के कारण इसकी दुर्गंध से क्षेत्र की जनता परेशान है बल्कि उक्त प्रकार की गंदगी से संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढते जा रहा है जो क्षेत्र की जनता के लिए एक गंभीर समस्या बनते जा रही है। गौरतलब है कि यह क्षेत्र कामवारी नदी के तट पर आबाद है और हर वर्ष यह क्षेत्र बात ग्रासित होजाता है जिसकारण आर्थिक हानि भी होती है फिर भी खोणी ग्रामपंचायत प्रशासन उक्त समस्याओं का समाधान करने की उपेक्षा कुंभकर्णी की नींद में सो रहा है जो क्षेत्र की जनता के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। उक्त समस्याओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए सोहराब खान उपाध्यक्ष भिवंडी कांग्रेस कमेटी ने खोणी ग्रामपंचायत प्रशासन से तत्काल प्रभाव से क्षेत्र के नाला गटर की साफसफाई करने की मांग की है। 

Post a Comment

Blogger