Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।विश्व योग दिवस के अवसर पर भिवंडी के अंबिका आश्रम में आयोजित योग शिविर में भाजपा  सांसद कपिल पाटिल ने  विद्यार्थियों के साथ योग किया ।उक्त अवसर पर कपिल पाटिल ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग ही सर्वोत्तम उपाय है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को योग करना चाहिए ।उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों युवक और युवतियों ने योग दिवस के अवसर पर अंबिका योग आश्रम द्वारा आयोजित कामत घर में योगाभ्यास किया जिसमें कपिल पाटिल स्वयं शामिल हुए।योग शिविर में भारी संख्या में शामिल महाविद्यालय के छात्रों को  संबोधित करते हुए सांसद कपिल पाटिल ने कहा कि भारत में 5 हजार वर्षों के पहले से योग संस्कृति शुरू हुई थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में इस को एक नई पहचान और नया स्थान दिलाया है । जिसके कारण आज देशभर में 125 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। योग के माध्यम से रोग को दूर करना तथा उस पर नियंत्रण पाना संभव है। इसलिए प्रत्येक को योग करना चाहिए। अंबिका योग आश्रम की ओर से आयोजित  योग शिविर में उपस्थित होकर भाजपा सांसद कपिल पाटिल ने लोगों का उत्साह बढ़ाया।

Post a Comment

Blogger