Ads (728x90)

भिवंडी। ठाणे जिला सहित राज्यभर में सामाजिक व शैक्षणिक काम करने वााली समाज कल्याण न्यास नामक सामाजिक संस्था द्वारा तालुका के पालीवली ,गाणे ,फिरिंगपाडा ,टेंभवली जैसे अति पिछड़े भाग के स्कूलों के विद्यार्थियों को मंगलवार को नोटबुक वितरित की गई है। उक्त स्कूल में विविध वर्गो में शिक्षा ग्रहण करने वाले लगभग २५० गरीब , मजदूर, आदिवासी लडके -लडकियों को समाज कल्याण न्यास के संस्थापक अध्यक्ष सोन्या पाटिल की उपस्थिति में नोट बुक उपलब्ध कराया गया। उक्त अवसर पर समाजसेवक शेखर भोईर,नंदाकर लहाने,पुलिस पाटिल संघटना के कार्यकारी अधिकारी अच्युत नांदुरकर ,शिवसेना शाखा प्रमुख राजन कारभारी,महिला पुलिस पाटिल लिना पाटिल,अक्षता पाटिल,दिगंबर भालेकर आदि मान्यवर उपस्थित थे। उक्त अवसर पर अच्युत नांदुरकर ने समाज कल्याण न्यास के संस्थापक ,धर्मसेवक डॉ.सोन्या पाटिल के कार्यों की प्रशंसा कर आदिवासी ,गरीब विद्याार्थियों की  शिक्षा के लिए समाज के सक्षम वर्ग को आगे आना चाहिए इस प्रकार का आवाहन किया। उक्त अवसर पर पालीवली स्कूल के कक्षा छठी में शिक्षा ग्रहण करने वाले आतिश रामदास जाधव (१२ ) नामक विद्यार्थी के माता-पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई है इस निराधार को आगे की शिक्षा की जवाबदारी समाज कल्याण न्यास उठाएगी इस प्रकार की घोषणा सोन्या पाटिल ने की।


Post a Comment

Blogger