Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तान की आवाज़  प्रदीप कुमार सिंह

मौरावाँ उन्नाव बिजली बिभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के चलते इस भीषण गर्मियों मे बिजली मिल पाना टेढी खीर सबित हो रहा है बिवरण के अनुसार मौरावाँ कस्बे मे बिजली बिभाग द्वारा कोई रोस्टर नही है न ही बिजली आने जाने का कोई समय निर्धारित है उपभोक्ताओं को जब रात्रि के नौ बजे खाने पीने के समय और दुपहर भयानक गर्मी के समय बिजली न मिल पाना आम बात हो गई है जब कस्बे के लोग सो जाते है तो बारह बजे बत्ती आती है और सुबह होने पर चली जाती है ओ भी आंख मिचौली जारी रहती है वहीं पावरहाउस का सीओजी नम्बर न मिलना और जेई का मौरावाँ ना आना एक चर्चा का बिषय बन चुका है यदि यही आलम रहा तो उपभोक्ता कनेक्शन कटवाने के लिये मजबूर हो जायेंगे और यही बिजली बिभाग के कर्मचारी भाजपा सरकार की नईया डूबो देंगे जब की सरकार की मंसा के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र मे 18 घंटे बिजली आना चाहिए लेकिन यहां अधिकारी अपनी मनमानी चलाते हुऐ सम्पलाई देते है जिससे उपभोक्ताओं मे रोष ब्याप्त है

Post a Comment

Blogger