Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कपड़ा डाइंग व साइजिंग द्वारा दिनोंदिन हो रहे प्रदूषण की बढ़ोतरी के विरोध में आरपीआई सेकुलर की ओर से महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव एडवोकेट किरण चन्नै के नेतृत्व में शुक्रवार 22 जून को दोपहर 12 बजे मीठ पाड़ा स्थित आरपीआई सेकुलर कार्यालय से भिवंडी प्रान्त कार्यालय तक नागरिक जीवन सुरक्षा मोर्चा का आयोजन किया गया है। उक्त मोर्चे की जानकारी देने के लिए मंगलवार को वंजार पट्टी नाका स्थित मध्यवर्ती कार्यालय में पत्रकार परिषद  का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर आरपीआई सेकुलर ग्रामीण के कार्याध्यक्ष दिनेश जाधव, भिवंडी शहर अल्पसंख्यक अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी, शेलार विभाग प्रमुख अमोल तपासे, शेलार शाखा अध्यक्ष विनोद पंडित, कामगार नेता संतोष चौहान, मीठपाड़ा शाखा अध्यक्ष आकाश  सालुंखे सहित आरपीआई सेकुलर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। पत्रकार परिषद में एडवोकेट किरण चन्नै ने पत्रकारों को बताया कि  ग्रामीण परिसर में लगभग 110 से अधिक कपड़ा कंपनी संचालित हैं। कपड़ा डाइंग तथा यार्न डाइंग से निकलने वाले केमिकल युक्त जहरीले पानी से नदी और खाड़ी का पानी खराब हो गया है जिसके कारण आसपास के 1 दर्जन से अधिक गांव की खेती पूरी तरह नष्ट हो रही है। जिसे बचाने के लिए उक्त कपड़ा डाइंग तथा यार्न डाइंग और शहर में जो साइजिंग कंपनियां संचालित हैं, उन्हें शहर से बाहर शिफ्ट किया जाए। जिससे  लोगों को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचा कर उनका जीवन सुरक्षित किया जा सके जो अति गंभीर विषय है। 

Post a Comment

Blogger