Ads (728x90)

बिहार हिंदुस्तान की आवाज़ राजकुमार राय

उजियारपुर : प्रखण्ड के डढिया मुरियारो पंचायत के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता सुरेश पासवान द्वारा खाद्य सुरक्षा कानून को धज्जी उड़ाते हुए दो से तीन किलोग्राम खाद्यान्न कम वितरण करने के खिलाफ  आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के जिला महासचिव महावीर पोद्दार के नेतृत्व में दुकान का घेराव किया ।दुकान पर मौजूद उपभोक्ताओं ने बताया कि हम लोगों को दो महीने का खाद्यान्न नहीं मिला है, वहीं आज प्रति उपभोक्ता दो  से तीन किलोग्राम खाद्यान्न कम वितरण किया जा रहा है ।उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए महासचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि पंचायत के सभी डीलर गरीबों के खाद्यान्न को लूट रहे हैं, एवं पदाधिकारी मौनव्रत धारण किये हुए हैं ।उन्होंने कहा गरीबों के खाद्यान्न को लूटने से अगर नहीं बचाया गया, और भ्रष्ट डीलर पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो समस्तीपुर रोसड़ा पथ को अनिश्चित काल तक जाम किया जायेगा ।उन्होंने मांग किया कि डढिया मुरियारो पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकान की जाँच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जाय ।धेराव लाल बाबू महतो, के सी चक्रधारी,महेश कुमार, इन्द्रासन देवी, रेणु देवी, शकुन्तला देवी, आरती देवी, चन्द्रकला देवी आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

Blogger