Ads (728x90)

सम्भल (रामौतार शर्मा ) थाना धनारी ग्राम भागनगर में धनारी पट्टी बालू शंकर के सहकारी केंद्र पर बैठक आयोजित की गई किसानों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव ने कहा सहकारी केंद्र के पीतांबर सचिव द्वारा ग्रामो के किसानों के नाम पर खाद निकाल कर बेच दिया गया और किसानों को पता ही नहीं सचिव के खिलाफ किसानों में आक्रोश है और        गन्ना किसानों को 7000 करोड़ रुपए का बेल आउट पैकेज दिये जाने के भारत सरकार के विचार पर बयान जारी करते हुए कहा कि बेल आउट पैकेज गन्ना किसानों की समस्या का स्थाई समाधान नहीं है । पूर्व में भी इस तरह के पैकेज दिये जाते रहे हैं यूपीए सरकार द्वारा 6000करोड़ रुपरेखा व राजग द्वारा भी  1500 करोड़ रुपए का पैकेज दिया गया था लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ यह भी चुनावी शिगुफा है । संजीव यादव ने कहा कि अगर भारत सरकार वास्तव में गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान कराना चाहती है तो अविलम्ब निम्न फैसले लेने आवश्यक है  - चीनी को दो हिस्सों में वर्गीकृत कर घरेलू और व्यापारिक उपयोग की चीनी के दाम अलग अलग तय किए जाएं । घरेलू उपयोग में आने वाली चीनी का मूल्य 25 रुपए किलो ग्राम  एवं व्यापारिक चीनी (चॉकलेट कोल्ड ड्रिंक मिठाई आदि) के उपयोग के दाम सौरभ प्रति किलोग्राम तय किए जाएं । देश में चीनी का बफर स्टॉक बनाए जाएं। देश में एथेनॉल को बढ़ावा दिया जाए। पेट्रोलियम में 25 प्रतिशत तक एथेनॉल ब्लैन्डिग की जाए एवं ब्राजील की तहर गन्ने के रस से एथेनॉल बनाते जाने वाली टैक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाए। चीनी के निर्यात पर सब्सिडी दी जाए । देश में शुगर केन फंड की स्थापना की जाए ।गन्ना थियेटर जाने के 24 घण्टे बाद इस फंड से किसानों का भुगतान किया किया जाए ।समय पर भुगतान न करने वाली शुगर मिलों से बलराज वसूला जाए । चीनी आयात पर शत प्रतिशत आयात ड्यूटी लगाई जाए एवं आयात रोकने हेतु मात्रात्मक प्रतिबन्ध भी लागू किए जाएं   ।उपरोक्त कदम उठाते बिना गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान सम्भव नहीं है अगर समय रहते सरकार को किसानों की नाराज़गी झेलनी पड़ेगी। यह विचार ग्राम भागनगर में आयोजित बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने व्यक्त किए और 16,17,18, जून को हरिद्वार गंगा तट पर होने वाले राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने के लिए संभल जनपद के कार्यकर्ता लिंक  एक्सप्रेस से 15 जून को रवाना होंगे बैठक में   युवा जिला प्रवक्ता बीरेश यादव जिला सचिव मनवीर सिंह तहसील अध्यक्ष अमर सिंह राजपूत जिला महासचिव जीतपाल सिंह महेंद्र सिंह महेश यादव दुर्गापाल कुशवाहा अमरपाल कुशवाहा सुरेश यादव जुगेंद्र सिंह अशोक सिंह कल्याण सिंह महावीर सिंह चंद्रपाल सिंह मुरली सिंह सत्यपाल कुशवाहा सुदेश यादव विनेश यादव पप्पू यादव आदि लोगों ने भाग लिया

Post a Comment

Blogger