भिवंडी। एम हुसेन। घर के सामने पार्किंग की गई प्रवासी ऑटो रिक्शा अज्ञात व्यक्ति द्वारा जलाने की घटना काल्हेर स्थित म्हात्रे - जोशी आली बुधवार की रात्रि घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरलीधर बालू जोशी रिक्शा चालक व मालिक प्रति दिन के अनुसार अपने रिक्शा को घर के सामने पार्किंग कर रखा था जिसे अज्ञात व्यक्ति ने जला दिया है यह कृत्य राजनीतिक रंजिश में किया गया है या अन्य कारणों वश इसकी नारपोली पुलिस जांच कर रही है।काल्हेर ,कशेली परिसर में पूर्व तीन महीनों से वाहन जलाने का प्रकरण घटित हुए हैं। परंतु उक्त प्रकरण में पुलिस को अद्यापी सफलता नहीं मिली है।इसलिए क्षेत्र के वाहन धारकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।उक्त रिक्शा जलाने प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच महिला पुउनि.योगिता कोकाटे कर रही हैं। .
Post a Comment
Blogger Facebook