Ads (728x90)

संभल,हिन्दुस्तान की आवाज़,रामौतार शर्मा

रजपुरा थाना क्षेत्र में अनूपशहर संभल  रोड पर गंगा  पुल के पास देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली गहरी खाई में गिर गई मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना के करीब सबा दर्जन फेरी दुकानदार ट्रैक्टर ट्रॉली में दरियाँ भरकर अलीगढ में बेचने ले जा रहे थे l गंगा पुल के पास किसी वाहन ने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी l ट्रैक्टर-ट्रॉली गहरी खाई में गिर गई जिससे ट्रॉली पर सवार दुकानदार भारी भरकम ट्रॉली के नीचे दब गए l आठ लोगों की मौत हो गई आधा  दर्जन घायल हुए हैं l देर रात ही अधिकारी मौके पर पहुंचे, शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है मामूली घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है lअवैध रूप से ट्रॉलियों पर सवारी और लोडिंग की वजह से हुई इस दुर्घटना से एक बार ये फिर साफ़ हो गया है कि वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस और परिवहन विभाग का डंडा सिर्फ दो पहिया चार और बड़े वाहनों पर चलता है l संभल में ट्रैक्टर-ट्रॉली को छूट मिली हुई है कि वह सवारियां ढोएँ या लोड उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है

Post a Comment

Blogger