Ads (728x90)

-3 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कन्टेनर को मोडीफाईड कर करते थे सप्लाई, पुलिस ने किया कन्टेनर सीज
-मादक पदार्थ तस्करों पर हुयी तगड़ी कार्यवाही, संयुक्त टीम को मिली सफलता

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम धरपकड़ हेतु चलाये जाने वाले अभियान के दौरान बीती रात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात साजिद सिद्दीकी व उनकी टीम उप निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा कोटवां पुलिया पर चेकिंग की कार्यवाही में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 1 कन्टेनर जिसमें भारी मात्रा में नाजायज गांजा अवैध रूप से भरकर बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है।  सूचना पर पुलिस द्वारा सतर्क होकर वाहन की तलाश की जाने लगी। तभी मड़िहान की ओर से आ रहे एक संदिग्ध कन्टेनर को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक सहित 3 व्यक्ति कन्टेनर को थोड़ी दूर पर रोक कर भागने लगे। जिस पर पुलिस बल द्वारा दौड़ाकर तीनों को पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों द्वारा कन्टेनर में गांजा होने की बात स्वीकर की गयी।  कन्टेनर को खुलवाकर चेक किया गया तो छोटे-छोटे पैकेट बनाकर 20 बोरों में भरे कुल 400 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसके बारे में पकड़े गये लोगों द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया गांजा इलाहाबाद के राजू जायसवाल के यहां ले जाया जा रहा था जहां से इसकी सप्लाई अन्य जगहों पर होनी थी। पकड़े गये कन्टेनर पर यूपी 21 बीएन 5677 अंकित किया गया था जिसके बारे में कागजात मांगे जाने पर चालक द्वारा वाहन सम्बन्धी कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके साथ ही कन्टेनर को बकायदा मोडीफाई करके गांजा लादने के लिये अलग से केबिन बनाया गया था। जिसे देख खुद पुलिस टीम दंग हो उठी थी। पुलिस ने कंटेनर लदा गांजा संग अनवर पुत्र मुहम्मद दिलसाद निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद, तेजपाल पुत्र सीताराम कश्यप निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद तथा राशिद पुत्र शाहिद निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।


Post a Comment

Blogger