Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।आदर्श शिक्षक खुश फ़िक्र शायर,एवं प्रख्यात हास्य व्यंग लेखक मोहम्मद रफ़ी अंसारी की शैक्षिक,सामाजिक एवं साहित्यिक सेवाओं के प्रशंसा हेतु बज़्मे याराने अदब भिवंडी द्वारा सत्कार समारोह का आयोजन जी.एम.मोमिन वीमेंस कॉलेज सभागृह,भिवंडी में किया गया। समारोह की अध्यक्षता मौलाना अबु ज़फ़र हस्सान नदवी ने की।अतिथि के रूप में शरीफ हसन मोमिन,मोहम्मद अफ़ज़ल अंसारी,इनामुलहक अंसारी,आदि उपस्थित थे।उक्त अवसर पर प्रसिद्ध हास्य व्यंग लेखक फ़य्याज़ अहमद फ़ैज़ी(नासिक),दैनिक इंक़लाब के सम्पादक शाहिद लतीफ(मुंबई),उप सम्पादक क़ुतबुद्दीन शाहिद खान,यूसुफ हसन मोमिन,मोमिन जानेआलम रहबर,बेलाल अहमद अली अहमद मोमिन,और अब्दुल मलिक मोमिन ने रफी अंसारी साहेब के व्यक्तित्व एवं साहित्यिक कार्यो एवं सेवाओं पर  विस्तृत प्रकाश डालते हुए भरपूर सराहना की तथा रफ़ी सर से जुड़ी यादो का बखान किया।उक्त अवसर पर बज़्मे याराने अदब के अतिरिक्त भिवंडी और आस पास की पचासो संस्थाओं ने रफ़ी अंसारी का पुष्प गुच्छ एवं शाल आदि से सत्कार किया।मलिक मोमिन ने रफी सर की खिदमत में सिपासनामा प्रस्तुत किया।बज़्मे याराने अदब के सचिव अब्दुल जलील अंसारी ने उपस्थित अतिथियों एवं वक्ताओं की खिदमत में पुष्प गुच्छ आदि प्रस्तुत किया।मौलाना अबु ज़फ़र हस्सान नदवी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की मोहम्मद रफ़ी अंसारी उर्दू अदब,शायरी,एवं हास्य व्यंगकारिता के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम है। रफ़ी अंसारी ने अपने क़लम से पूरी ईमानदारी के साथ समाजी,शहरी,और कौमी समस्याओं को प्रस्तुत किया है। आप के लेख पाठकों के दिलो को छू लेते हैं और सोचने पर मजबूर करते हैं।उक्त अवसर पर रफ़ी अंसारी के हास्य व्यंग लेखों के प्रसिद्ध कलाकार सिध्दू भाई के रोल को केएमई सोसायटी सार्वजनिक ई लायब्रेरी के इंचार्ज सादिक़ अंसारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ड्रामाई अंदाज़ में पेश किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। साहेबे एजाज़ रफी अंसारी ने सत्कार समारोह आयोजित करने वाली संस्था बज़्मे याराने अदब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों,अन्य सत्कार करने वाली संस्थाओं तथा उपस्थित वक्ताओं,अतिथियों,दर्शकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा  की आज मैं जो कुछ भी हूँ इसमें के एम ई सोसायटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।अंत में वरिष्ठ पत्रकार अख्तर काज़मी ने रफ़ी अंसारी से उनकी ज़िंदगी,शायरी ,लेखों एवं यादो पर आधारित लाइव इंटरविव लिया जिसका आप ने पूरे आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया।समारोह का संचालन सीमाब अनवर ने किया ,डॉ मुख़्तार अंसारी के आभार प्रदर्शन के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।         

Post a Comment

Blogger