भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। एम हुसेन। विवाह समारोह धूमधाम से शुरु है वहीं हलदी कार्यक्रम में देशी ,विदेशी दारू धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में चोरी छिपे मार्ग से दारू जमा करके दारू विक्री किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस ने वेहले स्थित छापामार कर विदेशी दारू जब्त कर लिया है तथा किसन बबन पाटिल 60 निवासी वेहले नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने विवाह कार्यक्रम के लिए घर में देशी दारू जमा कर रखा था जिसे विक्री कर रहा था। एपीआय विष्णू आव्हाड ने पुलिस पथक सहित छापामार कर घर से रॉयल स्टॅग ,बॅगपायपर , ब्लॅक डिएसपी,किंग फिशर बियर ,टूबकी बियर इस प्रकार कुल ३९ हजार २५० रुपये कीमत का जमा दारू जब्त किया है।
भिवंडी। एम हुसेन। विवाह समारोह धूमधाम से शुरु है वहीं हलदी कार्यक्रम में देशी ,विदेशी दारू धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में चोरी छिपे मार्ग से दारू जमा करके दारू विक्री किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस ने वेहले स्थित छापामार कर विदेशी दारू जब्त कर लिया है तथा किसन बबन पाटिल 60 निवासी वेहले नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने विवाह कार्यक्रम के लिए घर में देशी दारू जमा कर रखा था जिसे विक्री कर रहा था। एपीआय विष्णू आव्हाड ने पुलिस पथक सहित छापामार कर घर से रॉयल स्टॅग ,बॅगपायपर , ब्लॅक डिएसपी,किंग फिशर बियर ,टूबकी बियर इस प्रकार कुल ३९ हजार २५० रुपये कीमत का जमा दारू जब्त किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook