Ads (728x90)

मुंबई। आज लोकल ट्रेन मुंबई की लाइफ लाइन कही जाती है,लेकिन सुबह शाम इसमे बहुत गर्दी होती है और जिससे सैकड़ों लोग हर महीने ट्रेन गिरकर अपाहिज हो जाते है और कई मर भी जाते है। जिसका कारण लोकल ट्रेन का दरवाजा बंद नहीं होना है। जिसके लिए बोरीवली (वेस्ट) में स्थित सामाजिक संस्था 'गांधी विचार मंच' के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता वर्षों से माँग करते आ रहे मुंबई की लोकल ट्रेन में आटोमेटिक बंद होने वाले दरवाजे लगाये जाय। और उन्होंने फिर से रेलवे और सरकार से मांग किया है कि लोकल ट्रेन में आटोमेटिक बंद होने वाले दरवाजे लगाये जाय।   

गांधी विचार मंच' के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता ने कहा," आज लोग अपाहिज हो रहे है और मर रहे है। जिससे उनका परिवार तबाह हो जाता है।महीने में सैकड़ों अपंग तैयार करनेवाली मुंबई की लोकल ट्रेन में आटोमेटिक बंद होने वाले दरवाजे लगाये जाय। जिससे इसे कम किया जा सके। आज टैक्सी और रिक्शा में ज्यादा यात्री बैठ जाय तो उसपर सरकार फाइन लगाती है, लेकिन लोकल में लोग जानवरो से बेकार हालत में यात्रा करते है,जोकि उनकी मज़बूरी है। लेकिन सरकार को उनको सुरक्षा नहीं देना चाहिए? सरकार से मैं अपनी संस्था की तरफ से मांग करता हूँ कि जल्द से जल्द इसपर सरकार कार्यवाही करे और हमारी मांग पूरा करे। और सैकड़ो परिवार को हर महीने तबाह होने से बचाये।" 

Post a Comment

Blogger