Ads (728x90)

राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र की अग्निशमन गाड़ी इन दिनों ब्रेक डाउन पड़ी हुई है इस भीषण गर्मी में आगजनी की आये- दिन घटनाएं होती रहती है उसके बावजूद भी एक क्षेत्र में एक मात्र अग्निशमन गाड़ी है वो भी मौके पर उपलब्ध न हो पाना कितनी गम्भीर समस्या है लेकिन इतनी गम्भीर समस्या होने के बावजूद भी किसी भी अधिकारी या क्षेत्रीय प्रशासन को चिंता नही  वही सोमवार की शाम को  कस्बे के पटायरी की डूंगरी में एक दोने पत्तल की मशीन सहित दोने- पत्तल के कच्चे समान में आग लग गयी तेजी से आग ने भीषण रुप ले लिया जब आग की घटना अग्निशमन केंद्र पर दी तो उन्होंने साफ कह दिया कि अग्निशमन वाहन के ब्रेक डाउन है गाड़ी उपलब्ध नही हो सकेगी इस पर आपसी सहयोग व टैंकर से आग पर काबू पाया आगजनी की घटना करीब 4 लाख का नुकसान हो गया लोगो ने कहा की अगर आपातकालीन सेवाए ही अगर इस तरह दम तोड़ेगी तो कैसे आमजन की सहायता कर पायेगी
इनका कहना
अब तक इस अग्निशमन वाहन को 3 बार सही करा दिया अलवर से पुराना वाहन मिला था अब पुराना वाहन तो कभी भी खराब हो सकता है इसमें अधिकारी और कर्मचारी क्या कर सकता है फिर भी आज इसे सही होने भेजा जायेगा 

Post a Comment

Blogger