Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।  शासन द्वारा अपंगों को विविध सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए  प्रयास किया जा रहा है परंतु  अनगांव ग्रामपंचायत प्रशासन एक अपंग द्वारा बड़े कष्ट से एक नया घर निर्माण किया है, इस नए घर के गृहकर आकारणी के लिए बाधा निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है। अनगांव स्थित स्थानिक रहिवासी अनंता गौरू निपुर्ते ने अपने निजी व कब्जे की भूखंड पर पुराने घर से सटे ही नया घर निर्माण किया है। इसके लिए इन्होंने ग्रामपंचायत प्रशासन द्वारा पूर्व वर्ष से नियमित रूप से परमीशन की मांग की है।परंतु प्रशासन द्वारा परमीशन देने में टालमटोल किया जा रहा है।नियमानुसार उस बाबत ग्रामपंचायत कुछ भी नहीं बता रही है जबकि अनंता निपुर्ते ने प्रशासनिक परमीशन मिलने की उम्मीद में नए ईट सिमेंट से पक्का घर निर्मित किया है।उक्त घर के लिए नए गृहकर आकारणी दी जाए इसके लिए इन्होंने ग्रामपंचायत के समक्ष आवेदन भी किया है।परंतु ग्रामपंचायत अधिकारी गृहकर आकारणी के लिए टालमटोल करते हुए  अपंग अनंता निपुर्ते को नाहक परेशान कर रहे हैं। उक्त प्रकार का आरोप प्रेस विज्ञप्ति में निपुर्ते ने लगाया है।                 

Post a Comment

Blogger