Ads (728x90)

-समाज नषे का बढ़ता प्रभाव घातकः मुख्य चिकित्साधिकारी

मीरजापुर। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईष्वरी विष्वविद्यालय की नगर के षुक्लहां स्थित स्थानीय षाखा प्रभु उपहार भवन में बुधवार को नषामुक्ति का संकल्प दुहराया गया। इस दौरान षाखा से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जो षुक्लहां स्थित षाखा से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए पुनः स्थानीय षाखा पर आकर समाप्त हो गया। नषामुक्ति जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी  राय साहब ने हरी झंड़ी दिखलाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा देष में नषा से मौत के मुंह में समाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है जो न केवल चिंता जनक है बल्कि घातक भी साबित हो रहा है। उन्होंने संस्था परिवार के इस अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को ऐसे कार्यक्रमों के जरिए जागरूक करते हुए समाज में परिर्वतन लाया जा सकता है। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईष्वरी विष्वविद्यालय की स्थानीय षाखा की संचालिका बीके बिंदु दीदी  के नेतृत्व में  निकाली गई नषा मुक्ति जन जागरण जुलूस में सेंटर के भाई-बहनों के साथ काफी संख्या में नगर के गणमान्यजन भी षामिल रहे। जुलूस नगर के रोडवेज, षुक्लहां, पुलिस लाइन इत्यादि स्थानों से गुजरता हुआ लोगों को नषा से होने वाले घातक परिणामों से अवगत कराता हुआ आगे बढ़ रहा था। रास्ते में संस्था की बहनों, भाईयों द्वारा नषामुक्ति के लिए विभिन्न नारों का उद्घोष करने के साथ हाथों में नषामुक्ति के स्लोगन लिखी हुई पटिट्का लिए हुए थे। समापन दीदी के आर्षीवचन से के साथ सम्पन्न हुआ। नषामुक्ति अभियान जुलूस में बीके राजकन्या बहन, महिमा बहन, नीता बहन, राधा बहन, गिरीष भाई, सुदर्षन भाई, पंकज भाई, वीरेन्द्र भाई इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में भाई-बहन षामिल रहे।


Post a Comment

Blogger