Ads (728x90)

महेशगंज थाना क्षेत्र के बल्ला निवासी नीलम सरोज (19) पुत्री कल्लू सरोज बुधवार की सुबह करीब सात बजे अपने घर में खाना बना रही थी अचानक वह आग के चपेट में आकर चीखने लगी शोर सुनकर आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी तो परिजन खेत से भागकर घर आये 108 एंबुलेंस से कुंडा सीएचसी लाए|

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर महेशगंज थाने की फोर्स मौके पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है युवती ने आग लगाई या खाना बनाते वक्त हादसे के शिकार हुए इस बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हादसे के वक्त परिजन धान के बेहन का खेत तैयार करने के लिए खेत मे गए थे।

Post a Comment

Blogger