Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  शहर के अंजुर फाटा से भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन मार्ग पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध नागरिकों की शिकायत के बाद सोमवार को भिवंडी मनपा प्रशासन ने  कार्रवाई करते हुए रोड के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटा दिया है । जिसके कारण स्थानीय नागरिकों ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे तथा प्रभाग अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है । उक्त अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के कारण स्टेशन रोड पर आने-जाने के लिए हो रही असुविधा और ट्रैफिक जाम से जनता को काफी हद तक निजात मिल गई है।
      गौरतलब हो कि अंजुर फाटा से भिवंडी रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क के दोनों किनारे हाथ गाड़ी, केबिन ,पानपट्टी,  फुटपाथ पर लगी चप्पल की दुकानें , जूस सेंटर के साथ लारी, टेंपो ऑटो रिक्शा आदि लगाकर अवैध रूप से खड़ी कर लोगों ने पूरे रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया था। जिसके कारण यहां के सुखशांति कांप्लेक्स, मेघ धारा, हरि धारा, गोल्डन पार्क, गुरुदेव अपार्टमेंट अर्जुन सागर आदि बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी, साथ ही इस रोड से कामत घर जाने वाले वाहनों को भारी ट्रैफिक का दंश झेलना पड़ता था। जिसके विरोध में सुखशांति कांप्लेक्स सोसाइटी के अध्यक्ष दिलीप जेठालाल पेथड़, सचिव प्रभु लाल गोस्रानी, दिलीप गड़ा, अमृतलाल सुमरिया मनसुख मालदे, राजेश हरिया, संदीप जकरिया, पंकज हरिया आदि सैकड़ों नागरिकों ने एक लिखित शिकायत मनपा आयुक्त मनोहर हिरे से किया था । जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आयुक्त ने मुख्य मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। मनपा आयुक्त के आदेश पर प्रभाग अधिकारी सोमनाथ सोष्ठे अपने अतिक्रमण हटाओ दल के साथ सोमवार सुबह कार्रवाई शुरू की और रास्ता के दोनों ओर लगी हुई अतिक्रमण की गई पान पट्टी, हाथ गाड़ी व छोटी बनाई रखी गई केबिन को हटा दिया ।मनपा की इस कार्रवाई से नागरिकों ने मनपा आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

Post a Comment

Blogger