Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  के कबड्डी प्रेमियों का उत्साह बढाने तथा भाईचारे का वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से भिवंडी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू द्वारा भिवंडी कांग्रेस प्रो कबड्डी ट्रोफ़ी 018 का भव्य आयोजन   समद नगर ग्राउंड स्थित किया गया था जिसमें भिवंडी शहर की कुल 48 टीमों ने भाग लिया।उक्त कांग्रेस  प्रो कबड्डी ट्रोफ़ी  का शुभारंभ पूर्व 4 मई 018 को किया गया था जिसका समापन 11 मई को हुआ, शहर वासियों के हर्ष की बात यह है कि यह प्रो कबड्डी ट्रोफ़ी का किसी प्रकार का कोई  प्रवेश शुल्क नहीं था। भिवंडी वासियों ने इस कबड्डी ट्रोफ़ी प्रतियोगिता को यू ट्यूब द्वारा घर बैठे देखकर भरपूर आनंद लिया और आयोजक मंडल की जमकर प्रशंसा की । उक्त प्रो कबड्डी ट्रोफ़ी के फाइनल विजेता आजाद टीम, द्वितीय स्थान पर कैसर बाग रही। प्रथम विजेता आजाद टीम को 41000/रूपया नकद तथा ट्रोफ़ी देकर तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कैसर बाग टीम को 31000/ रूपया नकद तथा ट्रोफ़ी देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार सेमी फाइनल विजेता टीम को 11000/रूपया नकद व ट्रोफ़ी देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही वहीं अन्य खिलाड़ियों को भी उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया है। उक्त अवसर पर आयोजक शोएब गुड्डू जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भिवंडी ने हजारों कबड्डी प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि भिवंडी कांग्रेस प्रो कबड्डी ट्रोफ़ी 018 का आयोजन करने का हमारा यही उद्देश्य था कि कबड्डी प्रेमियों में उत्साह बढे और भाईचारे का वातावरण निर्माण हो साथ ही युवा वर्ग में स्वस्थ्य बने रहने का उत्साह बढे। हम स्वस्थ होंगे तो ही समाज भी स्वस्थ होगा। मेरी आप सभी लोगों से विशेष रूप से युवाओं से   अपील है कि अच्छी स्वास्थ व अच्छा वातावरण निर्माण करने के लिए आज इस कबड्डी ट्रोफ़ी में संकल्प लें।वहीं शोएब गुड्डू ने आश्वस्त किया कि मैं कांग्रेस का एक सिपाही हूं और आप लोगों की सेवा सुरक्षा के लिए हम सदैव तत्पर रहते हैं और रहेंगे साथ ही आगामी समय में इससे भी अच्छा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करेंग। शोएब गुड्डू ने अपने सहयोगी नगरसेवक तलहा मोमिन, लव्वा मोमिन, साफ मोमिन, याकूब शेख, सिद्धेश्वर का मूर्ति, गजानन शेटे, राजू छगन पाटिल के प्रति आभार व्यक्त किया और विजेता टीमों व सभी खिलाड़ियों व समर्थकों तथा प्रशंसकों को इस सफल कबड्डी प्रतियोगिता के उपलक्ष्य में बधाई दी। उक्त अवसर पर सभागृह नेता प्रशांत लाड, स्थायी समिति सभापति इमरान खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हबीबुर्रहमान अंसारी, पप्पू राका,   सभापति इस्माईल रंगरेज, अरशद अंसारी, तव्वाब अंसारी, पूर्व उप महापौर अहमद सिद्दीकी, नगरसेवक खान मतलूब, मुख्तार खान, मलिक मोमिन, तफज्जुल अंसारी, डॉ जुबेर अंसारी, अशरफ खान मुन्ना,साजिद खान,शाहिद मोमिन, सैफ खान, जकी अंसारी, इकबाल सिद्दीकी, जाकिर मोमिन, तारिक सिद्दीकी, श्री नारायण तिवारी आदि उपस्थित थे।    

Post a Comment

Blogger