Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी।शहर पश्चिम विभाग राकांपा युवक  अध्यक्ष हारून खान ने भिवंडी में बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी के प्रबंधक को ज्ञापन  देकर मांग की है कि भिवंडी में पवित्र माह  रमजान  के दौरान लोडशेडिंग तुरंत बंद की जाए अन्यथा राकापा  युवक कांग्रेस जन आंदोलन करेगी।
        टोरेंट पावर कंपनी के प्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में भिवंडी पश्चिम विभाग राकापा युवक कांग्रेस अध्यक्ष हारून खान ने बताया है कि भिवंडी महाराष्ट्र राज्य का मुस्लिम बहुल क्षेत्र  वाला शहर है जहां पर लगभग 6लाख से अधिक मुसलमान  रहते हैं । गत 18 मई से मुस्लिम समाज के लोगों का पवित्र माह रमजान  शुरू हो गया है। जिसमें मुस्लिम समाज के लोग दिन भर रोजा रखते हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली और पानी की सबसे अधिक जरूरत होती है। उसमें भी बिजली की आवश्यकता सबसे अधिक बताई जाती है, क्योंकि भिवंडी में पानी आपूर्ति का प्रेशर  कम होने से बिना बिजली की मोटर लगाएं बिल्डिंगों में पानी नहीं चढ़ पाता। इसलिए माह रमजान  में बिजली और पानी दोनों का आवश्यक होता है ।टोरेंट पावर कंपनी के प्रबंधक से यह अनुरोध किया जाता है कि माह रमजान  में 24 घंटे बिजली आपूर्ति कराई जाए तथा लोड शेडिंग पूरी तरह से बंद की जाए। यदि हमारी मांगों पर कंपनी शीघ्र विचार नहीं करेगी तो हमें मजबूर होकर जन आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा। 

Post a Comment

Blogger