Ads (728x90)

-घटना में शामिल 4 गिरफ्तार तथा आलाकतल बरामद,’अदलहाट पुलिस को मिली सफलता

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर स्थितं बैकुण्ठपुर नहर के पास मिले अज्ञात शव की पहचान करने के साथ पुलिस ने चैबीस घंटे में इस कांड का खुलासा करते चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बताते चले कि 28 मई की सुबह बैकुंठपुर नहर के समीप एक युवक की हत्या कर फेंकी हुई लाष बरामद हुई थी जिसकी पहचान अतुल कुमार पुत्र बेचूराम निवासी जलालपुर माफी थाना कोतवाली चुनार मीरजापुर के रूप में हुई थी। इस मामले में मुकदमा कायम करने के साथ पुलिस घटना के खुलासे के लिए लगी हुई थी। घटना को चुनौतीपूर्ण तरीके से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक   अदलहाट बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के कुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा मुखबिरों का जाल बिछाकर सूचना एकत्र की जा रही थी कि बुधवार को घटना में शामिल रामनगीना उर्फ बबलू पुत्र बचानू व अभियुक्ता कौशिल्या देवी पत्नी रामनगीना उर्फ बबलू निवासीगण ग्राम जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर व श्यामसुन्दर पुत्र रामकिशुन निवासी निजामुद्दीनपुर (हाजीपट्टी) थाना अदलहाट मीरजापुर व सोनू उर्फ अच्छेलाल पुत्र रंगीला हरिजन निवासी वार्ड नन्दचन्दासी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली जो कहीं बाहर भागने की फिराक में अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन पर खड़े थे कि जानकारी मुखबिर को हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम ने सभी को मय आला कतल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रामनगीना उर्फ बबलू ने बताया कि मृतक अतुल पटेल समझाने के बाद भी मान नही रहा था वह उसकी तथा उसकी पत्नी को न चाहते हुए भी परेशान कर रहा था। जिससे आजिज आकर उसने अतुल पटेल को अपने ससुराल हाजीपट्टी योजना के तहत लिवाकर आया तथा शराब पिलाकर नहर पर ले जाकर अपने रिश्तेदार श्यामसुन्दर, सोनू  और अपनी पत्नी कौशिल्या के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर डण्डे से सिर पर प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया तथा लाश नहर के पास खेत में छोड़ कर सभी भाग निकले। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त खून लगा लकड़ी का फट्ठा, खून लगा ईंट का टुकड़ा, घटना में प्रयुक्त एक अदद गमछा, घटना स्थल से 2 अदद टुटी हुई मोबाईल व एक अदद सिम कार्ड मृतक व प्रतिवादी कौशिल्या देवी का पुलिस ने बरामद किया है।



Post a Comment

Blogger