Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। नगर के उत्सव वाटिका में कूंग फू की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने किक पंच और कातविल किया तथा कूंग फू से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियों को प्रकट किया। इस दौरान मुंबई से आये हुए ग्रेंड मास्टर ने बच्चों को इसकी बारिकियों के बारे में विस्तार से प्रकाष डालते हुए कहा कि यह न केवल सभी के लिए आवष्यक है बल्कि इससे आत्म सुरक्षा के साथ-साथ सेहत के लिए भी यह काफी कारगर है। बताया आत्मरक्षार्थ यह सभी के लिए उपयोगी है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की बुद्विमता तथा कूंग फू से जुड़ी आवष्यक जानकारियों को परीक्षा के तौर पर परखते हुए बच्चों को इसमें निखरने का अवसर प्रदान किया। बताया कूंग फू आत्म सुरक्षा के साथ ही एक कला भी है जो कई मायने में उपयोगी है। परीक्षा के दौरान अलग-अलग गु्रपों में बच्चों की बुद्विमता को परखते हुए उन्हें उनके परिणामों की घोषणा की गई। इस अवसर पर ग्रंेउ मास्टर मनीषंकर यादव, मास्टर संजय, विष्णू यादव, प्रवीण मौर्या इत्यादि सहित प्रमुख मौजूद रहे।



Post a Comment

Blogger