Ads (728x90)

-तरकापुर सोनकर बस्ती में षराबियों के जमघट से लोग परेषान
- नगर मजिस्टेªट को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की लगाई गुहार

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। नगर के तरकापुर सोनकर बस्ती में पुलिस की षह पर अवैध षराब बिक्री की जा रही है। जिसकी जद में आकर जहां कई घर-परिवार बर्बाद होने के मुहाने पर खड़े हो गए हैं वहीं षराबियों के जमघट से लोगों का जीना मुहाल हो उठा है। इलाकाई पुलिस की संलिप्तता होने की वजह से इस कारोबार में लगे लोगों पर जहां कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है वहीं भय वष कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है। दबी जुबान लोगों की माने तो अस्पताल पुलिस चैकी को ऐसे लोगों को संरक्षण प्राप्त है। जिससे इनका बाल भी बांका नहीं हो पा रहा है। इस संदर्भ में मोहल्ले के लोगों ने नगर मजिस्टेªट को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। नगर मजिस्टेªट को सौंपे गए ज्ञापन में मुहल्लें के लोगों ने आरोप लगाया है कि तरकापुर सोनकर बस्ती में अवैध ढंग से कच्ची षराब की बिक्री की जा रही है। जिसकी षिकायत पूर्व में मुहल्लें के लोगों द्वारा चैकी प्रभारी जिला अस्पताल पुलिस चैकी से करते हुए इसे बंद कराने की मांग की गई थी। लेकिन अवैध षराब का धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को कौन कहें उल्टे उन्हीं लोगों को परेषान किया जाने लगा। आरोप लगाया गया है कि अस्पताल चैकी प्रभारी और चैकी के सिपाहियों द्वारा षड़यंत्र के तहत षिकायत करने वालों को ही परेषान किया जाने लगा है। और तो और उल्टे उन्हें ही फंसाने की धमकी चैकी पुलिस द्वारा दी जाने लगी है। जिससे मोहल्लें के लोगों में अस्पताल पुलिस चैकी पुलिस के प्रति आक्रोष है। नगर मजिस्टेªट को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अस्पताल पुलिस चैकी पुलिस के कुछ सिपाहियों की बेजा हरकतों से मोहल्ले की महिलाएं खफा है जो मोहल्लें में आने पर बहन-बेटियों को घूर कर देखा करते हैं। मुहल्लें के लोगों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल पुलिस चैकी का पूरा स्टाप घोर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के साथ अवैध कार्यो को बढ़ावा देने में लगा हुआ है जिनकी बेजा हरकते भी इन दिनों चर्चा में हैं। मोहल्लें के राजेष सोनकर, आषा देवी, राधे सोनकर, दीनानाथ, षांति, राकेष, बिट्टी, चंद्रषेखर, कल्लों देवी इत्यादि लोगों ने नगर मजिस्टेªट को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग करते हुए चेताया है कि चैकी पुलिस की ओछी हरकतों पर लगाम लगाने के साथ अवैध षराब की बिक्री के कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाये अन्यथा मोहल्लें के लोग आंदोलन करने को विवष होगें।




Post a Comment

Blogger