Ads (728x90)

यादवों को अपने घरों में गौ , गीता , गायत्री रखने के साथ बच्चों को संस्कार देना जरुरी - आचार्य राजकुमार शास्त्री
भिवंडी।एम हुसेन । भिवंडी कल्याण रोड स्थित होटल उत्सव गार्डन में सी सी एम व भिवंडी जिला कार्यकारिणी द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन बडे उत्साह के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि श्रीकृष्ण आश्रम ढाणी-जानकीदास बालावास- बानसूर अलवर राजस्थान के व्यवस्थापक आचार्य राजकुमार शास्त्री जो महान दार्शनिक व प्रकांड विद्वान शास्त्रार्थ महारथी राजस्थान से ४ दिनों के प्रवास पर मुंबई ,नवी मुंबई , भिवंडी आदि महानगरों में सामाजिक उत्थान व धार्मिक विचारों को समाज के लोगों के समक्ष प्रमुखता से रखा । इसी तरह मंगलवार को अपने प्रवास के अंतिम दिन आचार्य सूरजपाल यादव के विशेष आग्रह पर होटल उत्सव गार्डन में अपने सुवचनों से भाव विभोर कर दिया । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यादवों का कुल विश्व में सबसे श्रेष्ठ कुल है जिस कुल में १६ कलाओं से परिपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया जो विश्व के पहले राजनीतिज्ञ थे । यादवों को अपने घरों गौ , गीता और गायत्री रखना चाहिए व इनकी पूजा करनी चाहिये । इसी तरह उन्होंने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ संस्कारी बनाना चाहिए। इस अवसर उनकों उत्तर यादव युवा संघ का सम्माचिन्ह व उत्तर यादव युवा संघ की परिचय पुस्तिका शाल पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । उक्त अवसर पर उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक/अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव , रा.कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , रा. कार्याध्यक्ष अशोक यादव , रा. सचिव सुभाष यादव , आचार्य सूरजपाल यादव , भिवंडी जिलाध्यक्ष फूलधर उदलप्रसाद यादव ( पी डी ) , सुरेश यादव , फूलचंद यादव , रामदेव यादव , डा. एन एल यादव , विनोद यादव , ज्ञानचंद यादव , विजयबहादुर यादव , डी पी यादव , राजेन्द्र यादव , हीरालाल यादव , रमेश यादव , मनोज यादव , अरविंद यादव , अनिल यादव , सुभाषचंद्र यादव , लालचंद यादव , पप्पू यादव , राजाराम यादव , आदर्श चौधरी , विजय यादव  , प्रदीप आदि लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

Blogger