Ads (728x90)

-गांव सहित परिवार में पसरा हुआ है मातम का माहौल

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मासूम बेटी की मौत से सूर्यलाल के परिवार में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है। उनके घर में जहां मंगलवार को दूसरे दिन भी जहां चूल्हें नहीं जले हैं वहीं उनकी पत्नी मंजू का बेटी के गम में रो-रोकर बुरा हाल हो उठा है। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर मीडिया वालों से रूबरू होते हुए रूपांजली के पिता सूर्यलाल तथा माता मंजू बिलख उठ रही थी। जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो जा रहा था। कल तक जिस बेटी को वह कलेजे से लगाकर रखती आज उसकी लाष देख वह दहाड़े मारकर रोने के साथ बेहोष हो जा रही थी। सूर्यलाल के तीन संतानों में रूपांजी सबसे छोटी बेटी थी। दो बेटियों तथा एक बेटे में रूपांजली सबसे छोटी और सभी की दुलारी भी थी। जिसकी मौत से परिवार के लोगों पर मानों दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हर कोई उस मनहूस बोरवेल को कोंस रहा है कि काष! बोर फेल होने के बाद उसे पाट दिया गया होता तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता और लोगों के सामने आज रूपांजली खेलती-कूदती नजर आती।


Post a Comment

Blogger