Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन 
          
राजगढ़ कस्बे के गाँव सुरेर में रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ भगवत कथा का शुभारम्भ हुआ केसरिया हिंदुस्तान संघ के जिला प्रचारक चन्दन पारीक ने बताया कि सन्त बाबा के मंदिर छतरी पर यह कथा का आयोजन किया जा रहा है यह कथा 14 अप्रैल तक आयोजित होगी और 15 अप्रैल को हवन पूजन व भंडारा किया जाएगा कथा के आयोजन से पूर्व लक्ष्मी नारायण मन्दिर(ठाकुर जी का मंदिर) से सन्त बाबा के मंदिर तक भव्य  कलश यात्रा निकाली गयी पारीक ने बताया कि कथा का वाचन श्री रामविहारी दास महाराज  करेंगे

Post a Comment

Blogger